इस समय कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर एक से बढ़कर एक ऑफर प्रदान कर रही है, वहीं दक्षिण कोरिया की कर निर्माता Kia Motors भारत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ने का ऐलान करते हुए नजर आ रही है. आपको बता दे की, Kia Motors द्वारा 1 अप्रैल 2024 से लोकप्रिय, Seltos, Sonet और Carens सहित और भी कई कहीं मॉडल पर इसकी कीमतों में इजाफा करने वाली है.
Kia Motors बढ़ा रहा कारो के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Kia Motors 1 अप्रैल 2024 से Seltos, Sonet और Carens इन तीन मॉडलों पर 3% की दर से बढ़ोतरी करने वाली है. इसके पीछे का कारण किया मोटर्स द्वारा बताया गया है कि, कमोडिटी की कीमत और संबंधित सप्लाई चैन कास्ट में बढ़ोतरी के कारण या कदम उठाए जा रहा है, जबकि अधिकांश प्रमुख कर कंपनियों ने साल की शुरुआत में ही कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. यह बढ़ोतरी इस साल कंपनी द्वारा की गई पहले बढ़ोतरी है.
आज के समय में Kia भारतीय सेक्टर में काफी अच्छे ग्राहक लेकर चलते हुए नजर आ रही है और कई ग्राहक अज इनकी कारो को काफी ज्यादा पसंद भी करते है. लेकिन कंपनी का यह फैसला ग्राहकों की जेब पर असर डालने वाला है. Kia मोटर्स तक भारत और विदेशी बाजारों में संयुक्त रूप से 1.6 मिलियन यूनिट्स अब तक बेच चुकी है।
जानिये Kia कारो की कीमत के बारे में –
Kia Seltos – Kia Seltos एक मिड-साइज़ SUV है जो 2019 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, जिसके 24 वेरिएंट इस समय उपलब्ध है, ज्सिमे HTE, HTK, HTK+, GTX और GTX+, इसके प्रमुख वेरिएंट हैं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है. और टॉप वेरिएंट 19.89 लाख रुपये में उपलब्ध है.
Kia Sonet – Kia Sonet भी एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जो 2020 से भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी, यह अपनी किफायती कीमत, दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इसके कुल 6 वेरिएंट उपलब्ध है, वही इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.69 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Carens – Kia Carens भारत में एक 7-सीटर MPV के रूप में जानी जाती है जो, 2022 से भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी, Carens 5 वेरिएंट में उपलब्ध है, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 19.45 लाख रुपये तक जाती है।