Kitchen Tips: छोटी मगर परेशान करने वाली चींटियां हर घर में कभी न कभी आ ही जाती हैं. ये न सिर्फ आपकी खाने-पीने की चीजों को दूषित करती हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं. अगर आप भी किचन में चींटियों की समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
आप आसानी से कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन छोटी मगर खतरनाक मेहमानों को अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कारगर घरेलू उपाय:
- हल्दी और फिटकरी:
सबसे पहले हल्दी और फिटकरी को बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें. इस पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां चींटियां आती हैं. हल्दी और फिटकरी की तीखी गंध चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो वहां से तुरंत भाग जाती हैं.
- लहसुन की तीखी गंध:
कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर उसका रस निकाल लें. इस रस को उन जगहों पर लगाएं जहां चींटियां आती हैं. लहसुन की तीखी गंध भी चींटियों को भगाने में काफी कारगर साबित होती है.
- नींबू का प्राकृतिक कीटनाशक:
एक नींबू का रस निकाल कर उसे पानी में मिला लें. इस घोल का छिड़काव पूरे किचन में करें. नींबू में मौजूद एसिड चींटियों को मारने में मदद करता है.
- मिर्च का तीखापन करेगा चींटियों को परेशान:
लाल मिर्च पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां चींटियां आती हैं. मिर्च की तीखी गंध चींटियों को भगाने में कारगर है.
- दालचीनी की खुशबू:
दालचीनी के टुकड़ों को किचन के कोनों में रख दें. दालचीनी की मीठी लेकिन तीखी खुशबू चींटियों को दूर भगाने में मदद करती है.
- सिरका का असरदार घोल:
पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर घोल तैयार करें. इस घोल का छिड़काव किचन में उन जगहों पर करें जहां चींटियां दिखाई देती हैं. सिरके की तीखी गंध चींटियों को भगाने में कारगर है.
- नमक का सरल उपाय:
नमक को उन जगहों पर छिड़क दें जहां चींटियां ज्यादा आती हैं. नमक चींटियों को डिहाइड्रेट करता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है.
- साबुन से साफ-सुथरा किचन, चींटियों को भगाए दूर:
किचन की सफाई के लिए साबुन के पानी का इस्तेमाल करें. साबुन का पानी चींटियों के रास्तों को नष्ट कर देता है, जिससे उन्हें भटकना पड़ता है और वो किचन से दूर चली जाती हैं.
- बेकिंग सोडा का घातक असर:
बेकिंग सोडा को उन जगहों पर छिड़क दें जहां चींटियां आती हैं. बेकिंग सोडा चींटियों के लिए जहरीला होता है और उन्हें मारने में मदद करता है.
- पुदीने की महक से दूर भागेंगी चींटियां:
पानी में कुछ बूंद पेपरमिंट ऑयल मिलाकर घोल तैयार करें. इस घोल का छिड़काव किचन में करें. पेपरमिंट ऑयल की खुशबू चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो इससे दूर भागती हैं.
यदि चींटियां बहुत ज्यादा हैं, तो आपको किसी कीट नियंत्रक से संपर्क करना चाहिए। इन घरेलू उपायों का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।
ध्यान दें इन घरेलू उपायों को अपनाते समय सावधानी बरतें. अगर आपको कोई आपको कोई एलर्जी है, तो इन उपायों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.