लावा (Lava) ने पिछले साल सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत वाला Lava O1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। जिसमें अच्छी लो बजट स्पेसिफिकेशन्स (low budget specifications) दी गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस मोबाइल का अपग्रेड वर्जन Lava O2 भी जल्द मार्केट में लाने वाली है। लावा ओ2 स्मार्टफोन ब्रांड (Lava O2 smartphone brand) की अनाउंसमेंट से पहले ही शॉपिंग साइट अमेजन पर स्पॉट हुआ है। जहां मोबाइल की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। जहाँ Lava O2 में 6.5″ 90Hz Punch-Hole display, Unisoc T616, साथ ही Android 13 और 8GB Expandable RAM, 8GB RAM + 128 GB Storage , 18W 5,000mAh बैटरी है।
जाने क्या -क्या है इस फोन का फीचर
वही अमेजन प्रोडक्ट पेज से पता चला है कि लावा ओ2 स्मार्टफोन (Lava O2 smartphone) में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन पंच-होल डिजाइन वाली होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
अमेजन पर फोन का डायमेंशन 16.5 x 7.61 x 0.87सीएम तथा वजन 200ग्राम बताया गया है। वहीं लिस्टिंग के अनुसार यह लावा मोबाइल Majestic Purple कलर में बिकेगा। फोन में 3.5एमएम जैक और डुअल सिम जैसे फीचर भी मिलेंगे।
एंडरॉयड 13 ओएस में हो सकता लॉन्च
Lava O2 स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि यह एंडरॉयड 13 ओएस (Android 13 OS) पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
अमेजन पर लावा ओ2 (Lava O2) को 8जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। जिसके साथ 8जीबी वचुर्अल रैम भी देखने को मिलेगी। यानी यह स्मार्टफोन 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकेगा। वहीं इस फोन में 128जीबी स्टोरेज दिए जाने की जानकारी मिली है।
5,000एमएएच बैटरी से लैस
बात करे इसके पावर बैकअप की तो अपकमिंग Lava O2 मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात सामने आई है।
अमेजन डॉट इन पर सामने आई लावा ओ2 स्मार्टफोन (Lava O2 smartphone) की स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए साफ हो जाता है कि यह अपकमिंग लावा मोबाइल लो बजट सेग्मेंट में ही उतारा जाएगा। वहीं इसकी कीमत 10,000 रुपये के करीब रखी जा सकती है। हालाँकि, इस फोन को लेकर अबतक कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आयी है।