Lava Yuva 3 : दोस्तों Lava जल्दी अपना नया फोन Lava Yuva 3 को लॉन्च करने वाला है यह फोन आपको फरवरी 2024 में लॉन्च होते हुए दिख जाएगा. अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे थे जिसमें अच्छा खासा रेम और स्टोरेज हो ताकि आप अपनी डाटा को संभाल कर रख पाओ और कमाल का परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाए तो आप इस फोन को ऑप्शन में रख सकते हो क्योंकि इस फोन में स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ एक और बढ़िया बात है जो है बजट. जी हाँ दोस्तों यह फोन बिल्कुल आपके बजट में आने वाला है क्योंकि इस फोन का प्राइस रेंज लगभग 6000 से 7000 के बीच देखने को मिल जाएगा. तो चलिए और विस्तार से बताता हूं आपको इस फोन के बारे में कि फोन कब लॉन्च होगा और इसका एक्चुअल प्राइस कितना होने वाला है तो चलिए आगे बढ़ते हैं.
Lava Yuva 3 Camera
यदि हम सभी बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इसमें आपको 13 MP + 5 MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आप इसके पीछे वाले कैमरे से (1080p@30/60/120/240fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. यही अगर हम बात करें Front कैमरे की तो इसमें आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अच्छी-खासी फोटो कैप्चर कर सकते हों.
Contents
Lava Yuva 3 Ram & Storage
यदि बात करें हम सभी इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 8 GB + 128 GB देखने को मिल जाएगा आप इसकी वर्चुअल रैम को बढ़ कर 16gb तक कर सकते हो.और यदि आप अलग से SD Card लगाकर इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हो तो बढ़ा सकते हो.
Lava Yuva 3 Battery
यदि बात करें हम इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में तो इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप मिल जाएगा इसके साथ में इस इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वोट का Fast charger चार्जर देखने को मिल जाएगा. बड़ी बैटरी होने की वजह से आपका फोन पूरा 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा.
Lava Yuva 3 Display
दोस्तों बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.6 इंच का IPS LCD (1080 x 1920) का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1200 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसके डिस्प्ले में हमे कोई भी प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
Lava Yuva 3 Specifications
Ram & Storage | 8 GB + 128 GB |
Battery | 5000 Mah |
Display | 6.6” , IPS LCD |
Rear Camera | 13 MP + 5 MP |
Front Camera | 8 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Unisoc Tiger T616 (12 nm) |
Lava Yuva 3 Performances
बात करें इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में तो इस फोन के अंदर में हमें Unisoc Tiger T616 (12 nm) का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो आप एक एवरेज से थोड़ा सा अच्छा प्रोसेसर कह सकते हो इसके साथ यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 13 पर काम करता है अगर हम बात करें इसके मल्टी टास्किंग की तो इसमें आप एक साथ में मल्टीप्ल एप्स का उसे कर सकते हो
Lava Yuva 3 Launch Date & Price
अगर आपने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर के बारे में जान लिया है तो अब हम सभी बात करते हैं इस फोन की प्राइस और Launching Date के बारे में. आपके यहां पर हम बताना चाहेंगे यह फोन 7 फरवरी 2024 को लांच होने जा रहा है तथा बात करें इसकी प्राइस की तो इस फोन का प्राइस 6,799 रुपये देखने को मिल जाएगा.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
बात करते हैं कि जब आप इस फोन को खरीदोगे तो साथ में आपको क्या-क्या मिलेगा फोन के साथ में आपको एक 80 वोट का सुपर फास्ट चार्जर मिल जाएगा और फोन की सेफ्टी के लिए एक मोबाइल कवर और इस फोन में गेम्स मोद को चलाने के लिए एक पेपर देखने को मिलेगा जिससे आप गेम्स मोड को और अच्छे से उसे कर सकते हो.