Lexus कंपनी इस समय अपनी नई कर लॉन्च कर रहा है, यह एक काफी लग्जरी कार होने वाली है, जिसका नाम Lexus LM 350h है। इसका डिजाइन और इसका लुक काफी शानदार है। आपको बता दे कि, यह गाडी चार सीटर और 7 सीटर वर्जन में लांच होने वाली है, इसके साथ यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल भी है।
Lexus LM 350h सबसे महंगी कार
Lexus LM 350h कार कंपनी की तरफ से पेश की गई अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक होने वाली है। आइये जानते हैं, इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में कुछ खास बाते,,
Contents
Lexus LM 350h की कीमत
सबसे पहले हम इसकी कीमत के बारे में बता दे कि, इसकी कीमत भारत में करीब 2 करोड रुपए से शुरू होती है। इसके साथ ही इसका चार सीटर वर्जन 2 करोड रुपए में आता है और 7 सीटर वाला वर्जन 2.5 करोड रुपए में खरीदा जा सकता है। यह काफी लग्जरी कारों में से एक मानी जाती है।
Lexus LM 350h फीचर्स
जिस तरह से इसकी प्राइस काफी ज्यादा है, उसी तरह से इसमें फीचर्स भी काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं और साथ ही यह कई आधुनिक फीचर्स से लेस होकर आती है। इसके अंदर आपको 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन लगा है। यह सेल्फ चार्जिंग इंजन है जिसके साथ eCVT गियरबॉक्स की पेअरिंग दी गई है। वही इसमें आपको 250hp पावर मिलता है जो की 239Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें निकल धातु की हाईड्राइड बैटरी लगी है। इसमें Lexus E-Four ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
Lexus LM 350h डिजाईन
Lexus LM 350h का डिजाईन काफी खास होने वाला है, इसमें LED हैडलैंप दिए हैं जो कि, काफी स्लीक डिजाइन के साथ आते है, इसके सहत ही यह फ्रंट में फॉग लैम्प के लिए वर्टिकल हाउसिंग डिजाइन देता है। आपको बता दे की इस गाडी में कंपनी ने लोगो न देकर Lexus को शब्दों में उकेरा है।
एयरलाइन स्टाइल की सीट
इसके लुक को और बेहतर बनाने के लिए इसमे एयरलाइन स्टाइल की सीट दी गयी है, वही इसे अंदर 48 इंच का टीवी और 23 स्पीकर वाला सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। पिलो-स्टाइल का हेडरेस्ट सीटों पर दिया गया है, कुल मिलाकर कंपनी ने इसे फुल लग्जरी कार बनांय है।