मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत दो मार्च को आयोजित स्नातक सत्र 2021-24 दूसरे खंड की फिलॉसफी पेपर की परीक्षा की तिथि में संसोधन किया गया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा ने पत्र जारी करके बताया है कि कुलपति के आदेशानुसार स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2021-24 की 2 मार्च को दूसरी पाली फिलॉसफी जेनरल पेपर की परीक्षा आयोजित थी। किसी कारणवश यह परीक्षा अब पांच मार्च को प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 फोर सेमेस्टर की परीक्षा 12 से
मगध विभवविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होंगे। गुरुवार को परीक्षा शाखा ने परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है। परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार 12 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। जो 14 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा प्रपत्र 2 मार्च जमा होगी
स्नातकोत्तर (सीबीएएस) तृतीय सेमेस्टर सत्र 2021-23 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि जारी की गई है। गुरुवार को परीक्षा शाखा से जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलम्ब शुल्क के 2 मार्च से 11 मार्च तक निर्धारित की गई है। विषयांकित शैक्षणिक सत्र के वैसे परीक्षार्थी जो प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में अनिवार्य रूप सम्मिलित हुए हैं और उनका परीक्षाफल अभी तक निर्गत नहीं हो सका है। वैसे परीक्षार्थी अपने प्रथम सेमेस्टर और एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा प्रवेश प्रत्र के आधार पर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा कर सकते हैं।
एमएड प्रथम और एमसीए छह सेमेस्टर परीक्षा प्रपत्र 1 मार्च से
मगध विश्वविद्याल अंतर्गत एमएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 तथा एमसीए छह सेमेस्टर सत्र 2019-22 के लिए परीक्षा प्रपत्र जमा करने की तिथि 1 मार्च से जारी कर दी गई है। परीक्षा शाखा ने बताया है कि बिना बिलंब शुल्क के 1 मार्च से 9 मार्च तक परीक्षा प्रपत्र जमा लिया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय मुख्यालय में 12 तक लिया जाएगा। वहीं 15 मार्च से इसकी परीक्षा संभावित है।