Mahindra कम्पनी आज भारत में मजबूत गाड़ियों के लिए जानी जाती है और इसकी एक से बढ़कर एक गाड़ी आपको भारत में देखने को मिल जाएगी, ऐसी ही एक इनकी पॉपुलर MPV कार Mahindra Marazzo भी है जो कि, इस समय लोगो को काफी पसंद भी आ रही है।
Mahindra Marazzo
Mahindra ने अपनी कारों की पिछले महीने 1501 यूनिट की सेल की है और टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। दूसरी और कंपनी की पॉपुलर MPV में Mahindra Marazz भी बाजार में देखी जा रही है जो कि, लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता दे कि, इस दौरान Mahindra Marazz की बिक्री में सालाना आधार पर 70% की गिरावट देखी गई है, लेकिन लोग आज भी इसे काफी ज्यादा पसंद करते हुए देखे जा सकते हैं।
Contents
Mahindra Marazzo Specifications –
Body style: | Minivan |
Number of doors: | 5 |
Cargo volume: | 190 L |
Engine cylinder configuration: | Straight engine |
Dimensions: | 4,585 mm L x 1,866 mm W x 1,774 mm |
स्टैंडर्ड फीचर्स
इस गाड़ी के अंदर कई स्टैंडर्ड फीचर्स भी आपको नजर आने वाले है, महिंद्रा Marazz अपने आकर्षक लुक और जबरदस्त फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह कार उन लोगों के लिए एकदम सही बताई जा रही है जो की, स्टाइलिश और आरामदायक सुरक्षित कार की तलाश में है। इस गाड़ी में आपको कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे बहुत से फीचर्स भी मिलते हैं।
इसके साथ ही आपको Marazz में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 10.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री, फॉलोमी होम हैडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जेसे फिह्क्र्स मिल रहे है।
Mahindra Marazzo इंजन
Mahindra Marazzo के अंदर 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो की पावर आउटपुट 122ps और 300nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है। यह कार अपने दमदार engine की सहायता से अच्छा माईलेज भी दे रही है। इसका लगभग 18 km से लेकर 22 km प्रति लीटर के बीच में माइलेज है, जो अन्य कारो की तुलना में अच्छा है।
Mahindra Marazzo price
Mahindra Marazzo की कीमत की बात की जाए तो, महिंद्रा मोटर्स ने अपनी इस धाकड़ कार को 13.41 लाख की शुरुआत के साथ मार्किट में पेश किया है।