X प्लेटफॉर्म पर आज एक बहुत ही आश्चर्यजनक पोस्ट हुई। पोस्ट में ममता बनर्जी जो की TMC की लीडर है उनकी एक Black-white पिक्चर आई जिसमे उनके सिर पर चोट लगी हुई थी और खून निकल रहा था और साथ में आंख भी बंद हो रखी थी।
तस्वीर से तो ऐसा दिखता हो मानो किसी ने हमला किया हो लेकिन पोस्ट के नीचे लिखे हुए अक्षरों को पढ़ने पर दिल ने चेन की सांस ली।
क्या हुआ और केसे हुआ?
TMC चेयरपर्सन ममता बैनर्जी जो की पश्चिम बंगाल में दीदी नाम से प्रसिद्ध है इनके आज सिर पर चोट लग जाने से कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा ही की घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते हुए अचानक बैलेंस बिगड़ने से ये चलते हुए गिर गई और गंभीर चोट आ गई। इसी के साथ सिर पर घाव में से खून भी निकलने लगा।
इसके बाद अभिषेक बैनर्जी ने इन्हे कोलकाता के SSKM अस्पताल में इनका इलाज कराया और इनके सिर पर टाके आए और इसके बाद इन्हे घर ले जाया गया।
नेताओ ने किया पब्लिक मैसेज – दीदी को दी दुआए
मोदी जी ने X पर कहा – “मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।” कांग्रेस में नेता राहुल गांधी ने भी X पर कहा – “ ममता जी को शक्ति मिलने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
पहले भी हो चुके हे इस हादसे
- 2021 में चोट: सीएम ममता को 2021 में भी चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक इलाज किया गया।
- 2023 में हादसा: 2023 में जून महीने में उन्हें एक और हादसा का सामना करना पड़ा। एक इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उनके पैर में चोट आई थी।