यदि आप नई इलेक्ट्रिक कार (electric car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बीते कुछ सालों में लगातार भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) के डिमांड बढ़ती जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का पूरी तरह से दबदबा है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की बिक्री का 70 पर्सेट से अधिक अकेले बेचती है। अब इस सेगमेंट में ICE और CNG सेगमेंट की मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एंट्री करने वाली है। एक खबर के मुताबिक, कंपनी साल 2025 में अपनी प्रीमियम लग्जरी आउटलेट NEXA के जरिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (electric cars) मारुति eVX लॉन्च करेगी।
जाने इस गाड़ी की खासियत
इस रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि, कंपनी अपनी अपकनिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति (electric SUV Maruti) eVX को NEXA आउटलेट के तहत मार्केट में इंट्रोडयूस करेगी।
बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय कार मार्केट (Indian car market) के नॉन एसयूवी सेगमेंट (non-SUV segment) मे 65 पर्सेट की बाजार हिस्सेदारी रखती है। अब कंपनी की प्लानिंग एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) में भी बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचने की है। बता दें कि कंपनी एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) में अभी जिम्नी (Jimny), फ्रॉक्स (Forex), ब्रेजा और बैंड विटारा (Brezza and Band Vitara) जैसी कार बेचती है।
दमदार बैटरी
अपकमिंग मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) eVX में सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (dual electric motor setup) दोनों होंगे। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) eVX में 60kwh की बैटरी दी जा सकती है, जो ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। बता दें कि कई बार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) eVX को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।