स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन उतारने जा रही है। मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Edge 50 Series के तहत आएगा जो कि Motorola Edge 50 Ultra होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रही है। वही मोटोरोला (Motorola) की तरफ से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है।
जहाँ Motorola Edge 50 Ultra को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इसके कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं। फ्लिपकार्ट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है। वही कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा पहले ही कर दिया है।
इस दिन होगा यह फोन लॉन्च
मोटोरोला 3 अप्रैल को भारत में Motorola Edge 50 Pro को लॉन्च करेगा। उम्मीद है इसी के साथ कंपनी बाजार में Motorola Edge 50 Ultra को भी लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि कंपनी इन दोनों ही डिवाइस के साथ Motorola Edge 50 Fusion को भी लॉन्च कर सकता है।
एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, Motorola Edge 50 Ultra को कंपनी तीन कलर वेरिएंट ब्लैग, बेज और पीच फज के साथ लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन 3 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इसका डिजाइन भी Edge 50 Pro की ही तरह नजर आता है। इसे कंपनी फॉक्स लेदर पैनल (faux leather panel) के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इसमें रियर कैमरा मॉड्यूल (rear camera module) ग्लासी फिनिश (glassy finish) के साथ आ सकता है।
दिखेगा इसमें शानदार फीचर
अगर Motorola Edge 50 Ultra के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें पंच होल डिजाइन के साथ डिस्प्ले मिलेगा। फ्रंट पैनल कर्व्ड डिस्प्ले (curved display) के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले पैनल OLED वाला होगा। राइट साइड में इसके पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जाएंगे। बॉटम साइड में सिम ट्रे, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक माइक और स्पीकर ग्रिल है। वही इसमें एंड्राइड 14 होगा। वही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी कीमत लगभग 83, 300 रूपए हो सकती है।