Motorola edge 50 Pro को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आई है, इस फ़ोन के लॉन्च की तारीख का कम्पनी ने एलान कर दिया है. वही कंपनी ने आगामी 5जी फोन के अधिकांश स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। आइये जानते है इस फ़ोन के बारे में ख़ास बाते,,
Motorola edge 50 Pro लॉन्च
इस समय कम्पनी ने फ्लिपकार्ट पर Motorola edge 50 Pro पर इसको पेश किया है, जहा जल्द ही यह बिकने के लिए तेयार होगा. इससे यह भी बताया है की, इस फ़ोन को अन्य प्लेटफॉर्म के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए भी बेचा जाएगा।
Contents
AI कैमरा क्वालिटी
कंपनी ने फोन के डिजाइन लुक और कुछ की स्पेक्स को लेकर टीजर में जानकारी दी है। और बताया है, की मोटोरोला का नया फोन Intelligence meets Art टैगलाइन के साथ आने वाला है। फोन में आपको बेहतर केमरा क्वालिटी मिलती है, इस मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप के तोर पर 50mp का प्राइमरी लेंस भी दिया जा रहा है। उसके साथ ही 13mp का सेकंडरी लेंस लगा हुआ है। यह सेल्फी लेने में काफी बेतर बताया जा रहा है।
Motorola Edge 50 Pro लेटेस्ट फीचर्स
Motorola edge 50 Pro में कई कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेगे, जिसमे वाई-फाई, ब्लूटूलूटूथ 5.0 फिंगरप्रिंटप्रिं सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, गूगल असिस्टेंट, 5जी, जैसे फीचर्स शामिल है.
वायरलेस चार्जिंग सुपोर्ट
Motorola edge 50 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, वही साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट इसके साथ आता है।
Motorola edge 50 Pro लॉन्च Date
Motorola edge 50 Pro के बारे में बताया जा रहा है, की इसे 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस आगामी 5G फोन के अधिकांश स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। वही इसकी कीमत 35,000 रुपये से कम होने की संभावना जताई जा रही है। इसके 12GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये तक इसकी कीमत जा सकती है, वही इसे ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूथिंग जेसे कलर्स मिल सकते है।