New feature in X: X एक ऐसा सोशल मिडिया प्लेटफोर्म है जिसका यूज अब हर कोई करता हैं. जब से एलन मस्क ने X की कमान संभाली हैं. तब से लेकर आज दिन तक X में कोई ना कोई परिर्वतन होता रहा हैं. X में आये दिन कोई ना कोई रोल आउट होता रहता हैं.
अगर देखा जाए तो X यूज करने वालो की संख्या दिन प्रति दिन बढती ही जा रही हैं. X यूजर्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए X के द्वारा नये नये फीचर्स शामिल किये जाते हैं. आज के समय में बड़े बड़े सेलिब्रिटी अगर कुछ संदेश देना चाहते हैं. तब सबसे पहले उनके X अकाउंट से ही लोगो को जानकारी देते हैं.
Contents
लेकिन X में इन दिनों एक बड़ा बदलाव किया गया है. जो X यूजर्स को काफी हेल्पफुल साबित होने वाले हैं. दरअसल अभी तक X पर शोर्ट कंटेंट लिखने की ही सुविधा मिलती थी.
लेकिन अब X में कुछ बदलाव किये गए. अब X यूजर्स X पर लोंग कंटेंट भी लिख सकते हैं. इस बारे में X के मालिक एलन मस्क ने खुद अपने X अकाउंट पर इस जानकारी को दिया हैं.
X पर लोंग कंटेंट लिखने की सुविधा हुई शुरू
अभी तक X पर आप लोग शोर्ट कंटेंट ही लिख सकते थे. X पर कंटेंट लिखने के लिए वर्ड की कुछ लिमिट थी. X के द्वारा तय वर्ड लिमिट तक ही यूजर्स कंटेंट लिख सकते थे. लेकिन अब ऐसा नही रहा है. अब बदलाव के बाद यूजर्स X पर लोंग फॉर्म कंटेंट को लिख सकते हैं. इससे X यूजर्स को काफी मदद मिल सकती हैं.
लोंग फॉर्म कंटेंट के साथ यह भी मिलेगा
ऐसा नही है की X के फीचर्स में बदलाब के बाद आप सिर्फ लोंग कंटेंट को ही पोस्ट कर सकेगे. लेकिन सबसे बड़ी तो यह है की इसमें आपको कुछ में टॉपिक को बोल्ड करने की सुविधा भी आपको मिलने वाली हैं.
इसके अलावा आप वीडियो, GIF, इमेज और लिंक आदि भी पोस्ट के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ साथ पोस्ट में आपको हेडिंग, सबहेडिंग, न्यूमेरिकल आदि की सुविधा भी मिलने वाली हैं.
X में बदलाब के बाद अब X काफी स्मार्ट और सुविधा जनक होने वाला हैं. अब X यूजर्स को X चलाने में काफी सारी सुविधा मिलने वाली हैं.
X के मालिक एलन मस्क ने दी जानकारी
इस बारे में शुक्रवार के दिन X के मालिक एलन मस्क ने इस बारे में जानकारी दी हैं. एलन मस्क ने अपने X अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी हैं. जानकारी के बाद X के प्रति काफी लोग की रूचि और बढ़ी हैं. अब जो शोर्ट कंटेंट के चलते X का यूज नही कर रहे थे. वह लोग भी इस बड़े रोल आउट के बाद X यूज करना पसंद कर सकते हैं.
X में बड़े बदलाव के बाद इसके यूज करने का तरीका भी बदलने वाला हैं. जिसके बारे में हमने आगे जानकारी दी हैं.
X पर आर्टिकल कंपोज करने का तरीका
- अगर आप X पर आर्टिकल को कंपोज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको X में साइड नेविगेशन पर जाना है.
- अब आपको आर्टिकल टैब पर जाना हैं.
- अब आपको आर्टिकल लिखने के लिए Write वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- जब आपका आर्टिकल लिखकर तैयार हो जाने के बाद आपको Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- जिसके बाद आपको आर्टिकल अपने X प्रोफाइल पर दिख जायेगा.
X पर आर्टिकल एडिट करने का तरीका
- अगर आप किसी आर्टिकल को एडिट करना चाहते है. तो आप आर्टिकल को एडिट भी कर सकते हैं.
- आर्टिकल को एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको आर्टिकल वाले टैब पर जाना हैं.
- अब वहां पर आपको तीन डॉट पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको एडिट आर्टिकल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको एडिट को conform करना हैं. ऐसा करने से आपका पब्लिस आर्टिकल अन्पब्लिश हो जाता हैं.
- अब आपको जो एडिट करना हैं. वह एडिट कर सकते हैं.
- एडिट कर देने के बाद आपको रिपब्लिश कर देना हैं.
- आपका एडिट किया हुआ आर्टिकल पब्लिश हो जायेगा.
X पर आर्टिकल डिलीट करने का तरीका
- X पर मौजूद कोई आर्टिकल अगर आप डिलीट करना चाहते हैं. तो आपको उस आर्टिकल को चुनना है. जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
- अब आपको तीन डॉट पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- आपका पब्लिश किया गया आर्टिकल इस तरीके से डिलीट हो जायेगा.