इस समय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई तरह के नए-नए फीचर्स पर काम करते हुए देखा जा रहा है जो कि, इसे काफी इंटरेस्टिंग बनाते हैं। वहीं इस टेस्टिंग फेज के बीच में कंपनी एक और फीचर्स पर काम करते हुए नजर आ रही है। जिसमे अब यूजर्स को चैट विंडो में तीन से ज्यादा चैट को पिन करने की भी सुविधा मिलने वाली है।
WhatsApp न्यू फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीचर्स को अभी टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है और जल्द ही नए अपडेट के साथ जारी होने वाला है, हालांकि अभी बीटा टेस्टर से गूगल प्ले स्टोर से अपने app अपडेट करके भी इस फीचर्स को use कर सकते हैं।
5 चैट को पिन करने की सुविधा
रिपोर्ट के अनुसार शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि, यूजर्स 5 चेट को अब पिन कर पायेगे। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि, आप कंपनी 5 से ज्यादा चैट को पीन करने की भी सुविधा दे सकती है। इससे उन लोगों को काफी मदद मिलने वाली है जो चेट में बहुत ज्यादा मैसेज से परेशान रहते हैं। वह अब उन्हें आसानी से पिन कर सकते हैं, ऐसे में कई बार चैट पिन करने का ऑप्शन भी तीन की लिमिट के साथ किसी काम का नहीं लगता है, लेकिन अब जल्द ही इस फीचर्स से लोगों को काफी मदद मिलने वाली है।
एनिमेटेड Avatar फीचर्स
WhatsApp की पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि, कंपनी एनिमेटेड अवतार पर एक प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है, जिसके माध्यम से यूजर्स स्टिकर में उनके एनिमेटेड Avatar का यूज कौन कर सकता है। इस फीचर को भी नेक्स्ट अपडेट के साथ रोल आउट कर सकती है। ऐसा लग रहा है, जेसे इस समय कम्पनी स्टिकर के जरिए कंपनी इस दिनों नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है।
चेट के लिए नये नियम
इस समय WhatsApp एक चैट इंटरऑपरेबिलिटी फीचर तैयार कर रहा है, जो अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स पर चैट करने की यूजर को सुविधा प्रदान करेगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी इस फीचर को भारत में भी लेकर आती है या नहीं।