Hyundai कम्पनी आज अपनी कई दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है और Hyundai की गाड़ियों को आज भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले Hyundai द्वारा अपनी नई Santro को लांच किया गया था जो की, एक समय काफी ज्यादा पसंद की गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि, Santro जल्द ही अपनी इस गाड़ी को नए वेरिएंट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है जो कि, पहले की तुलना में काफी जान शानदार और नए फीचर्स के साथ आएगी।
New Hyundai Santro होगी लॉन्च
जानकारी के लिए, बता दे की Hyundai ने इसे कुछ समय पहले बंद कर दिया था, लेकिन अब खबर मिल रही है की कंपनी इसे फिर से लांच करने जा रही है, इस बार इसमे कई फीचर्स नए जोड़े जायेगे। लेकिन इस नई Santro को अलग दिखने के लिए आकर्षक कीमत पर आकर्षक फीचर की पेशकश करनी होगी, तभी यह एक बार फिर से लोगो को यह कार पसंद आएगी।
Contents
Hyundai New Santro Specifications
Mileage | 20.3 kmpl |
Transmission Type | Automatic |
Fuel Tank Capacity | 35 Litres |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1086 cc |
New Hyundai Santro के फीचर्स क्या होंगे?
New Hyundai Santro में पुराने मॉडल की तुलना में काफी अलग फीचर्स मिलने वाले है, जेसे रियर पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट, पावर विंडो, पैसिव कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ORVM, EBD, हिल-होल्ड असिस्ट, जेसे फ़ीचर्स शामिल हो सकते है।
मिलेगा दमदार इंजन
Hyundai Santro में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69 PS ताकत और 99 Nm टॉर्क देता है, इसके साथ ही इसमे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ सकते है, वही इसे CNG वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है, जिसका माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक हो सकता है।
New Hyundai Santro लॉन्च Date
अभी तक हुंडई सैंटरो की लास्ट डेट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह साल के अंत तक हुंडई भारत में पेश कर सकती है
New Hyundai Santro की कीमत
New Hyundai Santro के लिए इसकी कीमत का खुलासा अभी नही किया गया है, लेकिन इसकी अनुमानित कीमत ₹4 लाख से ₹6 लाख के बीच हो सकती है, पता चला है की यह कार Celerio, Tata Tiago , Maruti Suzuki Wagon R, Alto K10, जैसी करो की भी मार्किट में टक्कर दे सकती है।