Maruti Suzuki गाड़ियों को भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में अब Maruti Suzuki अपनी स्विफ्ट और डिजायर के 2024 वर्जन को उतारने की तैयारी कर रही है। यह अपने ग्राहकों के लिए नहीं Maruti Suzuki Dzire लेकर आ रही है, जिसकी टेस्टिंग इस समय भारत में शुरू हो चुकी है।
Maruti Suzuki Dzire न्यू लुक
Maruti इस बार इस गाडी के मध्यम से Suzuki Dzire की नई जनरेशन को लेकर आ रही है। हाल ही में नजर आया है कि, इसके यूनिट टेस्ट प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार हो चुका है और यह कार बहुत जल्द ही देश में लॉन्च हो सकती है, मारुति सुजुकी की नई Dzire दिखने में काफी आकर्षक और बेहतर लुक के साथ नजर आ रही है। वहीं इसके केबिन में भी कई तरह के बदलाव देखे जा सकते है।
Contents
Maruti Suzuki Dzire Specifications –
ARAI Mileage | 22.61 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1197 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 88.50bhp@6000rpm |
इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुअर मारुति डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है। जहा पर यह सेगमेंट-फर्स्ट फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी। पहले अनुमान लगाया गया था कि न्यू जेनरेशन डिजायर में अपकमिंग नई स्विफ्ट वाले फीचर्स शामिल किए जाएंगे लेकिन अब पता चलता है कि 2024 मारुति डिजायर में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा जो की काफी नया लुक प्रदान करेगा.
Maruti Suzuki Dzire इंजन
Maruti Suzuki Dzire के इंजन को देखे तो इसमे 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड- सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नई स्विफ्ट में भी आपक देखने को मिल रहा है। यह इंजन 82bhp पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और यह माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल होने की संभावना है, साथ ही इसमें एक सीएनजी वर्जन भी शामिल किया जाने वाला है।
Maruti Suzuki Dzire की कीमत
इस बार कंपनी Maruti Suzuki Dzire में कई सारे फीचर्स और लेटेस्ट अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसकी कीमत कितनी होगी, इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह 6।50 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।