यदि आप सबसे कम प्राइस में सबसे अच्छा फोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो Nokia लेकर आया है आपके लिए एक ऐसा ही फोन. Nokia C12 pro फोन में लगभग आपको सबसे सस्ते मुल्य में सबसे अच्छा चीज देखने को मिल जाता है इस फोन के अंदर में 3 वेरिएंट देखने को मिलेगा तो आप जैसा चाहे वैसा फोन खरीद सकते हैं वैसे नोकिया के फोन मार्केट में काफी कम देखने को मिलते हैं क्योंकि नोकिया ने समय के साथ में खुद को अपडेट नहीं किया था लेकिन अब वह समय आ गया है जब नोकिया खुद को अपडेट कर रहा है और उनके फोन में भी हमें काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
Nokia C12 pro Camera
यदि हम सभी बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इसमें आपको 8MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आप इसके पीछे वाले कैमरे से (720p@30fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. यही अगर हम बात करें Front कैमरे की तो इसमें आपको 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अच्छी-खासी फोटो कैप्चर कर सकते हों.
Contents
Nokia C12 pro Ram & Storage
बात करते है इसके रेम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिल जाता है 2GB रैम 3GB तथा 4GB Ram. मार्केट में इसका 4 वेरिएंट जल्दी आने वाला है जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा
Nokia C12 pro Battery
यदि बात करें हम इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में तो इस फोन में आपको 4000 mah का बैटरी बैकअप मिल जाएगा इसके साथ में इस इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 10 वोट का नार्मल charger चार्जर देखने को मिल जाएगा. बड़ी बैटरी होने की वजह से आपका फोन पूरा 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा.
Nokia C12 pro Display
दोस्तों बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.3 इंच का IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 350 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसके डिस्प्ले में हमे कोई भी प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
Nokia C12 pro Specifications
Ram & Storage | 64GB 4GB RAM |
Battery | 4000 Mah (67w) |
Display | 6.3” , IPS LCD |
Rear Camera | 8 MP |
Front Camera | 5 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G |
Processor | Octa Core 1.6 MHz |
Nokia C12 pro Performances
बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस की तो इस फोन में आपको Octa Core 1.6 MHz का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ में काम करता है इस फोन के अंदर मैं आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलता है 2GB रैम 3GB तथा 4GB Ram और इसका चौथा वेरिएंट जल्दी मार्केट में आने वाला है जिसमें आपको 8GB रैम तथा 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा यदि हम बात करें इसके मल्टीप्ल एप्स के बारे में इसमें यदि आप एक साथ में मल्टीप्ल एप्स का प्रयोग करते हो तो फोन को चलाने के बीच कुछ रुकावटें देखने को मिल सकती है तो हम कह सकते हैं इस फोन का परफॉर्मेंस लगभग आपको एवरेज ही मिलेगा
Nokia C12 pro Price
बात करते हैं इसके प्राइस की तो इस फोन का प्राइस लगभग आपको 6000 से ₹7000 के बीच देखने को मिल जाता है बाकी आप इस फोन का करंट प्राइस गूगल में सर्च करके पता कर सकते हो
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
फोन के साथ में आपको एक 10 वोट का चार्जर मिल जाएगा और फोन की सेफ्टी के लिए एक मोबाइल कवर और सिम कार्ड को निकलने के लिए आपको एक सिम इजेक्टर पिन भी मिल जाता है.