हम सभी जानते है, की Nokia कंपनी ने भारत के साथ-साथ पूरे विदेशी मार्केट को भी कैप्चर किया हुआ था, लेकिन बदलते समय के अनुसार यह मार्केट से बाहर होते चला गया. आज के समय में मार्केट में कई तरह के मोबाइल कंपनियों के फोन आपको देखने को मिल जाएंगे, इस लिस्ट में Nokia भी है जो एक बार फिर अपने कदम जमाने के लिए अपने एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करते हुए नजर आ रहा है। हाल ही में Nokia ब्रांड में फिर से इस मार्केट में कदम रखते हुए Nokia Maze Pro 5G को पेश किया है.
Nokia Maze Pro लॉन्च
हाल ही में नोकिया कंपनी की तरफ से मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही गई है, जिसका नाम Nokia Maze Pro 5G है. यहा फोन जल्द ही बाजार में आ रहा है, आज हम आपको इसकी खासियत और इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है।
Contents
Nokia Maze Pro की खासियत
इस स्मार्टफोन का नाम Nokia Maze Pro Lite 5G बताया जा रहा है, जो दिखने में आज iphone की तरह नजर आ रहा है, इसका कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल तक का है। और सेल्फी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमे एक बड़ा, बेजल-लेस 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले से लेस होगा, जो शानदार फोटो लेने में सक्षम है।
Nokia Maze Pro प्रोसेसर
Nokia Maze Pro में प्रोसेसर की बात की जाए तो, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8Gen 2 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग काम के लिए बहुत ही तेज स्पीड प्रदान करता है।
Nokia Maze Pro स्टोरेज
Nokia Maze Pro में मिनिमम RAM 8GB अति है, इसका पहला वेरिएंट 8GB 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 12 बीबी 256GB का स्टोरेज मिल जाता है। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 14 पर आने वाला है।
Nokia Maze Pro 5G की कीमत
Nokia Maze Pro 5G की कीमत अन्य कम्पनी की तुलना में काफी कम रखी गयी है, यह फोन आपको मात्र ₹12,999 की कीमत के साथ मिलने वाला है। अब इस Nokia Maze Pro का स्टोरेज के बारे में क्या ही बात करें, आप सबको पता है मिनिमम RAM 8GB तो देता ही है और स्टोरेज 256GB तो देता है अब सवी कंपनी। देखिए अभी इस फोन में जो बैटरी आने वाला है वह कितना इमेज का है उसका कोई पता नहीं चला हम लोगों को किंतु जब कोई भी नया जानकारी आएगा हमारी वेबसाइट पर आपको मिल जाएगा। और इस फोन में जो एंड्रॉयड वर्जन आने वाला है वह बिल्कुल लेटेस्ट Android 14 आने वाला है तो आपको लेटेस्ट Android 14 ही मिल रहा है।