Australia और New Zealand के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का तीसरे दिन का खेल पूरा हो चुका है। तीसरा दिन समाप्त होनें तक Australia नें 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं लेकिन टीम अभी भी जीत से 202 रन दूर है।
NZ नें दूसरी पारी में शानदार बल्लेवाजी की, हालांकि वे Australia को बहुत मुश्किल लक्ष्य देने में सफल नही हुए। लेकिन New Zealand के गेंदवाजी विभाग नें शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 34 रनों पर ही Australia के चार प्रमुख बल्लेवाजों को पवेलियन लौटा दिया था।
AUS vs NZ Live: Rachin Ravindra नें खेली शानदार पारी
New Zealand second innings में Rachin Ravindra नें 153 गेंदों में शानदार 82 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे। Tom Latham नें भी 73 रनों का अहम योगदान दिया तो वहीं Kane Williamson नें 107 गेंदों में 51 रन बनाये।
Australia की ओर से दूसरी पारी में top-order पूरी तरह असफल रहा और 15 रनों के स्कोर पर ही टीम नें अपना पहला विकेट खो दिया था। फिलहाल Travis Head और Mitchell Marsh क्रीज पर मौजूद हैं लेकिन लक्ष्य अब भी काफी कठिन नजर आ रहा है।
अगर New Zealand चौथे दिन के शुरुआती ओवर में 2-3 विकेट ले लेता है तो Australia के लिए ये मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो जायेगा।
NZ vs AUS Updates: Matt Henry नें झटके 7 विकेट
इससे पहले Australia की पहली पारी के दौरान Matt Henry नें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 23 ओवर में 67 रन देकर 7 विकेट झटके। कप्तान Tim Southee, Ben Sears और Glenn Phillips को 1-1 सफलता हाथ लगी।
दूसरी पारी में भी Matt Henry 2 विकेट ले चुकें है और अभी भी Australia के 6 विकेट बाकी हैं।
New Zealand make second innings inroads with four Australia wickets 👀#NZvAUS scorecard 📲 https://t.co/iV7C01q9YV#WTC25 pic.twitter.com/czfpwzDrlt
— ICC (@ICC) March 10, 2024