बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दोनों काफी चर्चाओं में है. नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण में रबीर कपूर श्री राम की भूमिका निभाने वाले हैं.
RAMAYAN: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों काफी चर्चाओं में है. नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर श्री राम की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म आदि पुरुष के बाद अब नितेश तिवारी ने इस महाकाव्य पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है आदि पुरुष में प्रभास के लुक और एक्टिंग को लेकर आलोचना के बाद अब रणबीर को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि वह इस रोल में कैसे नजर आएंगे. इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने रणबीर कपूर को लेकर बड़ी बात कही है और वो उन पर भरोसा जताया है।
रणबीर कपूर को बताया संस्कारी
अरुण गोविल से जब पूछा गया कि क्या रणवीर श्री राम के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे. तो उन्होंने कहा वह हो सकता है या नहीं हो सकता है वह तो समय बताएगा. पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता किसी के बारे. में लेकिन जहां तक मैं जानता हूं रणवीर की बात वह एक अच्छे अभिनेता है और वह एक अवॉर्ड विनिंग भी है जितना मैं उसे जानता हूं, वह बहुत ही संस्कारी बच्चे हैं उनके अंदर नैतिकता संस्कार है। मुझे यकीन है वह अपने इस किरदार में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।
तीन पार्ट में बनेगी फिल्म रामायण
खबरों के मुताबिक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभाएंगे. जबकि साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता की भूमिका में दिखेगी. और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। वही बात करें केजीएफ स्टार यश की तो वह इस फिल्म में रावण की किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्में 2025 में रिलीज हो सकती है। हालांकि इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. नितेश तिवारी इस फिल्म को तीन पाठ में बनाने वाले हैं खबरों के मुताबिक पहले पाठ का अंत सीता के अपहरण पर होगा।