इस समय , Oppo Find X7 Pro को कम्पनी द्वारा आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यह जल्द ही अब भारत में भी आने वाला है. यह पहली बार है जब कि Oppo ओप्पो ने Find सीरीज़ में अल्ट्रा संस्करण पेश किया है और यह पीछे की तरफ डुअल पेरिस्कोप सेंसर के साथ आने वाला पहला फोन है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है।
Oppo Find X7 Pro लॉन्च
Oppo Find X7 Pro को चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo से आई फोटो के अनुसार इस स्मार्टफोन में डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिख रहा है, वही इसके इसके बैक पैनल के ऊपर ऑक्टेगन की शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है जो की इसे और भी बेहतर लुक देता है। इस तरह का डिजाइन Oppo Find N3 Flip, Oppo Find N3 और OnePlus Open में भी देखा गया था।
Contents
Oppo Find X7 Pro केमरा
Oppo Find X7 Proमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ में एक प्राइमरी कैमरा, दो टेलीफोटो यूनिट्स और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए जा रहे है। इसके डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 2.7X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल सेंसर और 6X ऑप्टिकल जूम के साथ एक अन्य 50MP सेंसर लगा हुआ हैं। ऐसा बताय जा रहा है, की यह Sony LYT-900 सेंसर का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है।
Oppo Find X7 Pro फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Oppo ने HyperTone कैमरा सिस्टम्स के अगले वर्जन को डिवेलप करने के लिए Hasselblad के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी। वही इसकी शुरुआत Oppo Find X7 सीरीज से हो सकती है। इसमें आपको कई नये फीचर्स भी आपको देखने को मिलेगे इसमें 6.7 इंच फुल HD+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है और प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 778G 5G SoC दिया जा सकता है।
कैमरा सेटअप
Oppo Find X7 Proमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है, इसमें OIS और f/1.8 लेंस के साथMP का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा नजर आ रहा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा है।
Oppo Find X7 Pro की कीमत
भारत में OPPO Find X7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 108,990 रुपये तक जा सकती है, और इसे भारत में भी जल्द बिक्री के लिए लॉन्च किया जायेगा.