पाकिस्तान के फैन नें ट्वीट कर लिखा की बहुत से भारतीय और पाकिस्तानी फैन बाबर आजम और विराट कोहली को एक साथ IPL में देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के कई फैंस पहले भी IPL में पाकिस्तानी खिलाडियों को खिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं है।
पाकिस्तानी फैन नें पूर्व भारतीय गेंदवाज हरभजन सिंह को टैग कर अपनी इच्छा जाहिर की जिस पर हरभजन सिंह नें कटाक्ष करते हुए करारा जवाब दिया है।
आखिर क्या कहा हरभजन सिंह नें
हरभजन सिंह नें Quote Tweet करते हुए लिखा की कोई भारतीय फैन ऐसा नहीं चाहता है, आप लोग सपने देखना छोड़िये। हरभजन सिंह को पहले भी पाकिस्तानी फैन्स को ऐसे ही जवाब देते देखा गया है। साथ ही भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भी हरभजन सिंह खुल कर भारतीय टीम के पक्ष में बात करतें हैं। उनका ये अंदाज सभी भारतीय फैंस को काफी भाता है।
पाकिस्तानी फैन नें Chennai Super Kings के लिए Rizwan को चुना
पाकिस्तानी फैन नें अपने ट्वीट में सिर्फ बाबर आजम ही नहीं बल्कि Shaheen Afridi को Bumrah के साथ Mumbai Indians में खिलाने की मांग की। साथ ही Dhoni के साथ Rizwan को खेलता देखने की भी इच्छा जाहिर की।
IPL में पाकिस्तानी खिलाडियों के खेलने पर रोक है, हालांकि बाकी सभी देशों के खिलाडी बढ़-चढ़कर IPL में हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष IPL का आगाज होनें में केवल एक हफ्ते का वक्त शेष रह गया है और 22 मार्च से इस प्रतियोगिता का आगाज होगा।
कुल 10 टीमें इस बार ट्रॉफी के लिए जंग लड़ेंगी साथ ही पिछले सीजन की विजेता Chennai Super Kings फिर एक बार IPL का खिताब जीतना चाहेगी। हालांकि Mumbai Indians और Gujarat Titans भी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।
No indian hv such dreams .. you guys plz stop dreaming 😴😂😂 wake up now https://t.co/EmraFXiIah
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 15, 2024