PAN CARD: PAN CARD हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता हैं. इसके बीना हमारे काफी सारे काम अटक सकते हैं. खासकर करके बैंक के साथ पैसे की लेनदेन में PAN CARD बहुत ही जरूरी माना जाता हैं.
कुछ ट्रांजेक्शन के लिए भी PAN CARD काफी महत्व का माना जाता हैं. जब तय लिमिट से कोई ट्रांजेक्शन करना होता हैं. तब सबसे पहले PAN CARD की जरूरत पड़ती हैं. अगर पास PAN CARD नही हैं. तो आपके काफी सारे काम अटक सकते हैं.
केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (CBDT) ने PAN CARD से जुड़े कुछ गाइडलाइन तय किये हैं. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. PAN CARD आपको कहां कहां उपयोग में आ सकता हैं. इसके बीना आपके क्या क्या काम अटक सकते हैं. इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
इन जगह पर PAN CARD है जरूरी
PAN CARD किन किन जगहों पर जरुरी हैं. इसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हैं.
- क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए.
- टू व्हीलर वाहन को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को खरीदने या बेचने के लिए.
- रेस्टोरेंट या होटल का 50 हजार से अधिक का बिल भुगतान करने के लिए.
- बीमा पॉलिसी में वार्षिक 50 हजार से अधिक का प्रीमियम भुगतान करने के लिए.
- किसी भी बैंक में तय लिमिट से अधिक पैसे जमा करवाने के लिए या फिर अधिक लेनदेन करने के लिए.
- किसी कंपनी के बोंड या शेयर खरीदने के लिए 50 हजार से अधिक का भुगतान करने पर.
- विदेशी मुद्रा खरीदने के लिए और विदेशी यात्रा के लिए 50 हजार से अधिक का नकद भुगतान करने पर.
- किसी भी म्यूचल फंड के यूनिट खरीदने के लिए 50 हजार से अधिक का भुगतान करने के लिए.
- किसी भी संस्था या कंपनी के 50 हजार से अधिक बांड खरीदने पर.
- बैंक खाता खोलने के लिए.
- जीवन बीमा में निवेश करने के लिए.
- 50 हजार से अधिक के आभूषण खरीदने के लिए PAN CARD अनिवार्य हैं.
- किसी संपति को की बिक्री या खरीदने पर.
PAN CARD के बीना आप इस सभी काम में असर्मथ होगे. अगर आपके पास PAN CARD नही हैं. तो आपको जल्दी से जल्दी PAN CARD निकलवाना देना चाहिए.
PAN CARD से जुड़ कुछ ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप PAN CARD ले लेते हैं. तो PAN CARD को लेने के बाद आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता हैं. जिसके बारे में आपको नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- PAN CARD लेने के बाद जरूरी काम के समय PAN CARD हमेशा ही अपने साथ रखे.
- आपको आपके PAN CARD की जानकारी किसी को साझा करने से बचना चाहिए.
- अपने PAN CARD को हमेशा ही अपडेट रखे.
- जैसे की अगर आप अपना एड्रेस चेंज करते हैं. तो आपको भी अपना एड्रेस चेंज करवा लेना चाहिए. ऐसे आप आपको अपना PAN CARD अपडेट रखना चाहिए।