कुछ समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक के फटकार के बाद paytm को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और paytm में भारी गिरावट देखने को भी मिला था इसी बीच अब paytm पेमेंट बैंक के चेयर बन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने बोर्ड को भी इस्तीफा के लिए कह दिया है

पेटीएम पेमेंट बैंक में गिरावट
पेटीएम पेमेंट बैंक जो भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार कार्य न करके इलीगल तरीके से बिना लोगों के केवाईसी पर या एक केवाईसी पर कई लोगों के अकाउंट खोल के फ्रॉड की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को फटकार लगाया इसके बाद से पेटीएम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा किसी भी पेटीएम में सोमवार को प्रेस रिलीज करके बताया कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट के पार्ट टाइम नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से हट जाएंगे.
विजय शेखर शर्मा की स्थिति के बाद पेटीएम अपनी स्थिति सुधारने के लिए कई नए-नए लोगों को अपने पद पर शामिल किया जा रहा है जिसमें से पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्रीधर जो बोर्ड के सदस्य होंगे और इसी के साथ-साथ IAS देवेंद्र नाथ सारंगी और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सिब्बल भी बोर्ड की सदस्य होंगे
paytm की मिस्टेक
आरबीआई के मुताबिक पेटीएम के द्वारा अधिकारी न करने के आरबीआई निर्देश दिया यूपीआई हैंडल माइग्रेशन केवल उन ग्राहक और मर्चेंट के लिए होगा जिनका यूपीआई हैंडल पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है आरबीआई के इस नियम के बाद पेटीएम के उन ग्राहक और मर्चेंट ग्राहकों को राहत मिलेगी होगा यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक था
पेटीएम एक पेटीएम अन्य बैंक जो एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एनपीसीआई और यूपीआई के लिए थर्ड पार्टी पार्टनर बनके कार्य करने की आवेदन दिया था, यही पेटीएम के पास TPAP का लाइसेंस नहीं है वहीं इसके अन्य प्लेयर जो की अमेजॉन पे गूगल पे फोनपे और व्हाट्सएप सहित अन्य पेमेंट पार्टनर के पास TPAP का लाइसेंस, था
बोर्ड की सदस्य बदलने के बाद देखा जाए पेटीएम की हालत से क्या होती है पेटीएम ऐसी मुश्किलों में पड़ा रहेगा या आगे जाकर अपनी स्थिति सुधार सकेगा.