Personal Finance: आप में से हर कोई पैसा कमाते ही होगे. कुछ लोग ज्यादा पैसे कमाते है तो कुछ लोग कम पैसे कमाते हैं. लेकिन कमाई हुए पैसे में से आप बचत नही कर रहे हैं. तो अच्छी बात नही हैं.
आज की गई बचत हमारे भविष्य में हमारा साथ देती हैं. हमारे भविष्य का कोई ठिकाना नही होता हैं. कब कोई मुसीबत हमारे जीवन में आ जाए हमे इस बार में कोई जानकारी नही होती हैं. इसलिए हम सभी लोगो के पैसो की सेविंग करना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं। जो लोग ज्यादा पैसे कमाते है वह तो किसी ना किसी प्रकार से अपनी बचत कर ही लेते हैं. लेकिन जो लोग कम पैसे कमाते हैं. उन लोगो के लिए बचत करना कठिन काम हो जाता हैं.
Contents
लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं. जिसे अगर आप फ़ॉलो कर लिया तो वास्तव में यह तरीके काम करेगे.
क्षमता के अनुसार ही करे खर्च
अगर आप पैसो की सेविंग करना चाहते हैं. तो आपको हेमशा ही एक बात का ध्यान रखना होगा आपको अपनी क्षमता के अनुसार अपने जीवन में खर्चे करने होगे.
आपकी जितनी आय है उससे ज्यादा खर्चा ना हो इस बात का हमेशा ही ध्यान रखे. अगर आप आपकी आय से ज्यादा खर्चा करेगे तो आपकी बचत कभी भी नही होगी. इसलिए अपनी आय के अनुसार जहां जरूरत है वही खर्चा करे और अपनी इनकम में से कुछ सेविंग करने की कोशिश करे.
कर्ज कम करने की कोशिश करे
कई बार हम जरूरत पड़ने पर लोगो से कर्ज ले लेते हैं. लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नही करना चाहिए. कर्ज के चक्कर में आप बुरे फंस सकते हैं. क्योंकि कर्ज लेने पर आपको उस पर ब्याज देना पड़ता हैं. इस वजह से आप जितना पैसा कमा रहे हैं. उतना सारा ब्याज में चला जायेगा.
इसलिए हो सके तो कर्ज लेने से बचे और अगर आपने जरूरत पड़ने पर कर्ज ले लिया है. तो उसको जल्दी निपटाने की कोशिश करे. कर्ज का बोझ अपने सिर कभी नही रखना चाहिए.
हर महीने कही ना कही निवेश करे
पहली बात तो यह है की आप अपनी कमाई में कुछ बचत करना शुरू करे. जब आप फालतू के खर्चे नही करेगे तो आपकी बचत अपने आप शुरू हो जाएगी.
जब आपकी बचत राशि ज्यादा हो जाती है तब उसे कही निवेश करे जहां आपके पैसे का डूबने का डर ना हो. आज के समय में निवेश करने की सही जगह बैंक एफडी हैं. आप किसी अच्छी बैंक में अपनी सेविंग की एफडी करवा सकते हैं. इसपर आपको बैंक ब्याज भी देता हैं. जिससे आपकी सेविंग डबल होती हैं.
अपना मंथली बजट तैयार करे
अगर आप बचन करना चाहते हैं. तो आपको आपका मंथली बजट जरुर बनाना चाहिए. जिससे आपको पता चलता है की आपके फ़ालतू के खर्च कितने है और जरुरी खर्च कितने हैं.
अब आपको जो फ़ालतू खर्च लगते हैं. वह सभी फ़ालतू खर्च को अवॉयड करे. अपने बजट की लिस्ट में वही खर्चे रखे जो आपके लिए जरूरी हैं. इससे आपकी सेविंग काफी अच्छे से होगी.
अपना टारगेट बनाये
आपको हमेशा ही एक टार्गेट जरुर बनाना चाहिए. जैसे की हर महीने आप इतना सेविंग तो करने की कोशिश करेगे ही अगर आप टार्गेट सेट करते हैं. तो कुछ समय बाद आपके टार्गेट के अनुसार आपका सेविंग हो जायेगा.
तो यह कुछ तरीके थे. जिसे आप फोलो करके पैसे बचा सकते हैं.