POCO कंपनी द्वारा आम लोगों के बजट में आने वाला स्मार्टफोन Poco C61 जल्दी लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे कि यह फोन अगले हफ्ते 26 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसका कई लोग द्वारा काफी लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। इस फोन के अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेगे।
Poco C61 लॉन्च डेट
Poco द्वारा इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी जानकारी शेयर की गई है और उनके द्वारा बताया गया है कि, इस फोन को 26 मार्च को रिलीज लॉन्च कर दिया जाएगा, इसके साथ ही इसे आप फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं। यह फोन दोपहर 12 बजे 26 मार्च के दिन लांच होगा। इस फोन के अंदर आपको 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिसे यूजर्स 12 जीबी तक मेमोरी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Contents
POCO C61 यूनिक डिजाइन
POCO की सामने आई जानकारी के अनुसार डिवाइस में रेडिएंट रिंग डिजाइन और सर्कुलर कैमरा माड्यूल की पेशकश होगी, इसके साथ ही इसमे डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया जाने वाला है, फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो यह फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
POCO C61 डिस्प्ले और प्रोसेसर
POCO C61 में 6।71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जो की 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस दे सकता है। वही इसमें प्रोसेसर के तोर पर हेलियो जी36 चिपसेट लगाया जा सकता है।
POCO C61 केमरा क्वालिटी
POCO C61 में डुअल कैमरा मिलने वाला है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.08-मेगापिक्सल का अन्य लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Poco C61 की कीमत
Poco C61 की कीमत की बात की जाए तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। पहला 4GB रैम + 64GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत करीब 7,499 रुपये बताई गई है, वही दूसरा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन भारत में 8,499 रुपये का होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही इसके कलर ऑप्शन को द्केहे तो इसमे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन जैसे तीन कलर आप्शन मिल सकते है।