QX Lab AI lounch in India: AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है. ChatGPT, Bard और ना जाने कितने ही AI पॉपुलर हो चुके हैं. भारत में भी लोग AI पर काफी काम कर रहे हैं. एक भारतीय फाउंडर में दुंबई में अपना नया AI लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं QX Lab AI की, जिसने Ask QX लॉन्च किया है, जो दूसरे AI चैटबॉट्स से काफी अलग है.
ये नोड-बेस्ड हाइब्रिड जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे LLM और न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया गया है. इस AI को दुंबई हेडक्वार्टर QX Lab AI ने लॉन्च किया है.
ये प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा ग्लोबल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं शामिल हैं. फर्म का दावा है कि लॉन्चिंग के वक्त इस प्लेटफॉर्म पर 80 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स मौजूद हैं. ये प्लेटफॉर्म पेड और फ्री दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा.
दुनिया का पहला हाइब्रिड AI सिस्टम
QX Lab AI का दावा है कि ये दुनिया का पहला हाइब्रिड AI सिस्टम है. चूंकि ये चैटबॉट LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर ट्रेंड हैं, तो इसे हाइब्रिड कहा जा रहा है. कंपनी की मानें, तो AI प्लेटफॉर्म की 70 परसेंट ट्रेनिंग ANN यानी आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क्स पर और 30 परसेंट LLM पर हुई है.
Ask QX को 372 अरब पैरामीटर पर ट्रेन किया गया है. लॉन्च के वक्त ये AI टेक्स्ट और ऑडियो फॉर्मेट में मौजूद है. कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तक इस प्लेटफॉर्म पर इमेज और वीडियो जनरेशन की क्षमता जोड़ी जाएगी. फिलहाल कोई ऐसा AI टूल नहीं है, जो ये सभी सर्विसेस ऑफर करता हो.