Recharge Plan: आज के समय में एक ही ऐसी कंपनी है जो मोबाइल रिचार्ज प्लान काफी कम दाम दे रहे हैं और वह है सरकारी टेलीकोम कंपनी BSNL (बीएसएनएल). जो लोग महंगे रिचार्ज प्लान नही करवा सकते थे. उन लोगो के लिए BSNL के रिचार्ज प्लान वरदान रूप थे. लेकिन अब BSNL ने भी अपने 99 रूपये वाले प्लान को महंगा कर दिया हैं. इस वजह से BSNL यूजर्स को एक बार फिर से झटका लगा हैं.
दरअसल बात यह है की BSNL का एक 99 रूपये वाला रिचार्ज गरीबो का रिचार्ज प्लान माना जाता हैं. लेकिन अब BSNL ने भी लोगो को झटका देना शुरू कर दिया हैं। BSNL के 99 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को कंपनी ने घटा कर कम कर दिया हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो यह प्लान महंगा ही हुआ हैं.
BSNL के 99 वाला रिचार्ज हुआ महंगा
BSNL ने अपने 99 वाले रिचार्ज प्लान की प्राइस वही रखी हैं. लेकिन कंपनी के द्वारा वैलिडिटी को कम कर दिया गया हैं. अब आप BSNL का 99 वाला रिचार्ज करवाते हैं. तो आपको सिर्फ 17 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली हैं. जो की पहले 18 दिन मिलती थी.
BSNL के द्वारा प्लान में बदलाव देश भर के पुरे टेलीकोम सर्कल में कर दिए हैं.
इस प्लान में क्या मिलता है बेनेफिट्स
अगर बात की जाए इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में तो इस प्लान में आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती हैं. जिसमे आपको 17 दिन की वैलिडिटी मिलती हैं.
इस प्लान में आपको सिर्फ यही फायदा मिलता है. इसमें कोई भी डेटा पैक आपको नही मिलता हैं. यह प्लान उन लोगो के लिए काफी अच्छा है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए यूज करते हैं.
कितना महंगा हुआ प्लान
BSNL के 99 रूपये प्लान में पहले 18 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. जो अब 17 दिन हो चुकी हैं. पहले प्रति दिन यह प्लान 5.50 रूपये में मिल जाता था. जो अब महंगा होकर 5.82 रूपये हो गया हैं.
क्या सभी रिचार्ज प्लान होगे महंगे
BSNL के इस प्लान में कोई ज्यादा महंगाई तो नही हुई हैं.लेकिन एक सरकारी कंपनी होकर अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं. ऐसे में प्राइवेट सेक्टर की टेलीकोम कंपनी भी अपने रिचार्ज प्लान के रेट बदलाव कर सकती हैं.
पिछले कुछ दिनों में एयरटेल ने भी अपने दो रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की हैं. अब देखना यह है की आने वाले दिनों में और कौनसी टेलीकोम कंपनिया अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करती हैं।