वर्तमान समय में काफी लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और यदि आप भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है तो, आपके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। क्युकी RBI ने क्रेडिट कार्ड के नेटवर्क प्रोवाइडर को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद इसका फायदा सीधे क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मिलने वाला है।
RBI का क्रेडिट कार्ड के नियम में हुआ बदलाव
नेटवर्क प्रोवाइडर का चुनाव् अब बैंकों और वित्तीय संस्थानों की मर्जी से नहीं बल्कि अब आपकी मर्जी मर्जी से नेटवर्क प्रोवाइडर का चुनाव किया जा सकता है। आज उपयोगकर्ता को किसी भी चीज का चुनाव करने की आजादी मिलना चाहिए। ऐसे में आरबीआई ने भी इस बात का काफी ध्यान रखा है।
अभी तक क्रेडिट कार्ड के नेटवर्क प्रोवाइडर का चुनाव बैंक द्वारा ही किया जाता है। इसके लिए बैंक के संस्थान जब भी आपको और हमें क्रेडिट कार्ड देती है तो, वह किसी नेटवर्क का उपयोग करेगी। इसके लिए उनकी चॉइस पर ही निर्भर होना पड़ता है। मान लीजिए आप मास्टर कार्ड, या वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस या फिर RuPay में से किसी एक का चुनाव कर पाते हैं।
नेटवर्क प्रोवाइडर का चुनाव करने की छुट
इस समय RBI के मुताबिक ऐसा नहीं होगा आरबीआई ने इसको लेकर एक नई दिशा दे जारी किए हैं, अब उनको और वित्तीय संस्थानों की मर्जी से नहीं बल्कि कस्टमर की इस मामले में सुनी जाने वाली है। कार्ड किस नेटवर्क का चाहिए, वह ग्राहक से ही पूछना होगा। RBI का यह कदम एक बड़े गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है।
देश में 5 क्रेडिट कार्ड नेटवर्क
- # वीजा
- # मास्टर कार्ड
- # अमेरिकन एक्सप्रेस
- # Diners Club
- # RuPay
आज हम SBI का क्रेडिट कार्ड हो या फिर आपके पास ICICI का क्रेडिट कार्ड हो नेटवर्क ऊपर बताएं पांचो में से किसी एक का ही होता है, मगर किसका यह तय करना संबंधित बैंक का अधिकार होता था, लेकिन अब इसमें ग्राहकों की मर्जी देखी जाएगी वैसे देश के कई बैंक का रुपए नेटवर्क कार्ड भी जारी करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मास्टरकार्ड और वीजा का ही उपयोग किया जाता है.
ऐसे में अब RBI के नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को अपना नेटवर्क प्रोवाइडर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। यह नियम नए क्रेडिट कार्ड पर तो लागू होगा ही, अब कार्ड के रीन्यू होने पर भी बैंकों और वित्ती संस्थानों को ये ऑप्शन देना होगा ।