Reliance Jio Cheapest Plan: अगर देखा जाए तो Reliance Jio टेलीकोम सेक्टर की सबसे बड़ी और जानी मानी कंपनी हैं. आज के समय में देखा जाए तो Reliance Jio के पास अधिकतर ग्राहक हैं. पुरे देश में लगभग 44 करोड़ से भी अधिक लोग Reliance Jio का सिमकार्ड यूज कर रहे हैं.
Reliance Jio के ग्राहक की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी ही होती जा रही है. ऐसा होने के पीछे यह कारण है की Reliance Jio आये दिन अपने ग्राहकों के लिए कोई ना कोई नया Recharge plan लेकर आता रहता हैं. काफी लोग ऐसे है जो jio से संतुष्ट हैं.
jio के पास आज के समय में छोटे और बड़े सभी Recharge plan मौजूद हैं. अगर आप एक ऐसे Recharge प्लान की खोज कर रहे हैं. जो साल भर चले और सस्ता भी हो तो आज हम आपको jio के एक ऐसे ही Recharge plan के बारे में बताने वाले हैं. जो सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला होगा.
तो आइये जानते है jio के एक ही सबसे अच्छे और चिपेस्ट प्लान के बारे में.
jio 2999 plan
आज हम jio के जिस Recharge प्लान के बारे में बात करने वाले हैं. वह jio का 2999 वाला Recharge प्लान हैं. यह प्लान करवाने के बाद आपको साल भर चिंता करने की जरूरत नही हैं.
jio के इस प्लान में आपको 365 डेय यानी की पुरे 12 महीने की वैलिडिट मिलने वाली हैं. इसके अलावा आपको साल भर में 900 GB से अधिक का डेटा मिलेगा. जो प्रति दिन आपको 2.5 GB डेटा आपको मिलने वाला हैं.
अनलिमिटेड कॉल
jio के इस प्लान में आपको पुरे साल अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल जाती हैं. लेकिन ख़ास बात यह भी है की मान लीजिए की आपका डेटा 2.5 GB पुरे दिन में जल्दी ही खत्म हो जाता हैं. तो आपको मेसेज करने के लिए प्रति 100 SMS मिलने वाले हैं. आप SMS करके भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रह सकते हैं.
लेकिन सबसे बड़ी बात तो अब होने वाली हैं. यह भी जान लीजिए.
सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
अगर आप मूवीज और वेब सीरिज देखना पसंद करत हैं. तो इसमें आपको jio cinema का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलने वाला हैं. इसके अलावा jio TV और jio cloud का भी सब्सक्रिप्शन jio के द्वारा मिलने वाला हैं.
इस प्लान की सबसे बेहतरीन बात यही है की इसमें आपको तीन-तीन सब्सक्रिप्शन jio के द्वारा मिलने वाले हैं. जो पुरे साल चलेगे और आपको मनोरंजन देगे।