Reliance Jio New Prepaid Plan : Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्रीपेड प्लान लॉन्च करते रहती है। इसी बीच Jio अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है, इसमें अतिरिक्त डेटा के साथ यूजर्स OTT का भी फायदा ले सकते है। सबसे खास बात ये है कि इस प्लान में आपको अतिरिक्त 4G डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।
आपको बता दे की jio के 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को खूब लाभ मिलता हैं। जिससे यूजर्स को अपने पैसे की पूरी वसूली हो जाती है। बता दे की jio का 398 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान महज 28 दिनों के लिए चलता है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है। लेकिन jio इस प्लान के साथ एक्स्ट्रा 6GB डेटा भी मुफ्त में दे रहा है।
अगर आप jio के डेटा वाउचर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आम तौर पर 6GB डेटा वाउचर की कीमत 61 रुपये है। इस प्लान में डेटा वाउचर मुफ्त में मिल रहा है। आपको बता दें डेटा खत्म होने पर स्पीड कम होकर 64 Kbps हो जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
जिसमे jio tv प्रीमियम के साथ आपको कई OTT प्लेटफॉर्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है। इनमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, DocuBay, EPIC ON, Hoichoi, JioTV, और JioCloud शामिल हैं।