Reliance Jio Plan: वैसे तो jio के पास आज के दिनों में काफी सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. लोग अपनी आवश्यकता अनुसार रिचार्ज करवाते हैं. लेकिन पुरे दिन में आपकी नेट खपत ज्यादा है. तो आज के दो प्लान आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं.
अगर देखा जाए तो अधिकतर ररिचार्ज प्लान में दिन का 2GB डेटादिया जाता हैं. लेकिन काफी लोगो को यह 2GB डेटा कम पड़ता हैं. लेकिन jio के पास दो और शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. जो आपको रोजाना 2 नही बल्कि 3 GB डेटा प्लान देगा। अगर आप jio के ग्राहक है और 2 GB की जगह 3 GB वाला डेटा प्लान चाहते हैं. तो आज की यह पूरी पोस्ट पढ़े.
jio 399 Recharge Plan
अगर आपकी नेट की खपत ज्यादा हैं. तो ऐसे में आप 399 वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते हैं. इसमें आपको पुरे दिन का 3 GB नेट का डेटा दिया जायेगा. इसके अलावा आपको कुल 28 दिन की वैलिडिट मिल जाती हैं. यानी की आपको कुल 84GB डेटा 28 दिन में मिलेगा.
इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री में मिलेगे.
jio 219 Recharge plan
इसके अलावा आप jio का 219 वाला रिचार्ज प्लान भी करवा सकते हैं. इमसे आपको रोजाना 3 GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा आपको 14 दिन की वैलिडिट इसमें आपको मिलने वाली हैं. यानी की 14 दिन में आपको कुल 42GB नेट डेटा मिलेगा.
इसके अलावा इसमें आपको 14दिन तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 SMS फ्री में करने को मिलेगे.
यह दोनों रिचार्ज प्लान उन लोगो के लिए सही है जिन लोगो का डेटा वपराश ज्यादा हैं. आप jio का यह रिचार्ज jio App के माध्यम से या फिर अन्य UPI प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।