400Km रेंज के साथ आई फैमिली कार (family car) कंपनी दे रही प्रीमियम फीचर्स premium features) , दमदार लुक के साथ Renault 5 EV Car, जो जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश होने वाली है। इसमें आपको 400 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देखने के लिए मिलने वाली है। शानदार और जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी (electric vehicle) में आपको देखने मिलेगा। आगे हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाले है।
कई कलर में होगा लॉन्च
भारतीय मार्केट (Indian market) में इस गाड़ी को टोटल पांच कलर विकल्प लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव (four wheel drive) की नई टेक्नोलॉजी देखने के लिए मिल जाएगी और इसमें कई सारे आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ लग्जरी इंटीरियर (luxury interior) देखने के लिए मिल सकता है। वहीं इसमें आपको 130 किलो वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
जाने क्या है कीमत
वही बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो यह मात्र 30 मिनट में ऐसी प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और आप इसे बहुत ही कम समय में चार्ज करके उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके बेहतरीन फीचर्स की जानकारी जान लीजिए इस गाड़ी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), टच स्क्रीन और इनपुट स्टेटमेंट सिस्टम (input statement system) जैसे कई शानदार फीचर देखने मिलेगी। वहीं इस गाड़ी की कीमत करीब 18 लाख रुपए है।