Royal Enfield अपनी क्रूजर बाइक के लिए आज विह्व में पहचान बना चूका है, यह कम्पनी आज काफी लंबे समय से बेहतर बाइक युवाओं के लिए बनाते हुए नजर आ रही है। हाल ही में Royal Enfield ने अपनी Royal Enfield Meteor 350 को नए वेरिएंट की क्रूजर बाइक को लॉन्च किया है, इसका नया वेरिएंट काफी बेहतर बताया जा रहा है साथ इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है।
Royal Enfield Meteor 350
आपको बता दे की, Royal Enfield Meteor 350 को नये अपडेट के साथ एक बार फिर पेश किया गया है। जानकारी के लिए बता दे की इस नए वेरिएंट को कंपनी द्वारा Meteor 350 रेंज को अपडेट करके बनाया गया है, जिसमे नए रंग के साथ एलईडी हेडलाइट स्पोक रिंग्स को चंग किया है। साथ ही यह कई रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमे टू-टोन ब्लैक, ग्रीन जेसे कलर लोगो को काफी प्र्भावित कर रहे है।
Contents
Royal Enfield Meteor 350 Specifications –
Fuel tank capacity: | 15 to 15.7 L |
Fuel economy: | 25 to 36.2 km/l |
Curb weight: | 191 to 241 kg |
Seat height: | 740 to 765 mm |
Ex-Showroom Price: | From ₹2.04 lakhs |
Meteor 350 का नया डिजाईन
Royal Enfield Meteor 350 में आपको पहले की तुलना में और बेहतर डिजाईन मिलता है, इसके साथ ही इसमे बुलेट 350 ट्यूब-लेस टायरों के साथ वायर-स्पोक पहियों के साथ आता है। जापान में, बुलेट 350 को तीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमे ब्लैक, मैरून और टू-टोन ब्लैक और गोल्ड रंग में पेश किया है, जिसे आप काफी पसंद करने वाले है.
Royal Enfield Meteor पावरफुल इंजन
आपको बता दे की, रॉयल एनफील्ड ने Meteor कोडनेम JD1 विकसित किया है, जिसमे Royal Enfield Super Meteor350 में 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन में आपको 6,100rpm पर 20hp और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता मिलती और इसे पांच-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है। वही इसके मईलेज की बात की जाए तो यह 35 किमी/लीटर तक का मईलेज आसानी से प्रदान करने में सक्षम है।
Royal Enfield Meteor की कीमत
Royal Enfield Meteor 350 मॉडल के कीमत की बात की जाए तो अलग अलग मॉडल अलग प्राइस के साथ उपलब्ध है, इसकी कीमत लगभग 2.6 लाख रुपए से शुरू होकर 2.3 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस समय इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।