Shaitaan Box office collection Day 2: अजय देवगन की हॉरर मूवी शैतान ने एंट्री कर दी है. सिनेमाघर में इस हॉरर ड्रामा फिल्म को एडवांस में ही बुकिंग में मिल गई थी अच्छी रिस्पांस.
Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, आर माधवन तथा ज्योतिका की फिल्म शैतान ने सिनेमाघर में एंट्री कर ली है। इस हॉरर फिल्म को एडवांस में ही पहले से बुकिंग कर दिया गया था, जो कि अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिला था। अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म को न केवल भारत में ही बल्कि पूरी दुनिया में अच्छा रिस्पांस दिखाई देता हुआ मिल रहा है. अजय देवगन की यह फिल्म शैतान एक गुजराती फिल्म का ही हिंदी रीमेक है। अब ऐसे में शैतान मूवी का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जिसे जानने के बाद फिल्म के मेकर बहुत खुश हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं…
जानकारी के मुताबिक आपको बताएं तो शैतान मूवी के पहले दिन पूरे भारत में एक पॉइंट क्षेत्र लाख से भी अधिक का एडवांस बुकिंग कर दिया गया था ऐसे में अजय देवगन और आर माधवन की यह फिल्म पहला दिन आज से लेकर 12 लाख के बीच में ओपनिंग कर सकती है हालांकि यह इस मूवी का अभी अनुमानित आंकड़े है इसमें बदलाव भी देखने को मिल सकता है जानकारी के मुताबिक बताएं तो इस मूवी का टोटल बजट 60 से लेकर 65 करोड़ है। इस मूवी की शानदार ओपनिंग देखने को मिल सकता है तथा यह मूवी आसानी से अपने बजट कलेक्शन को भी रिकवर कर सकती है जानकारी के मुताबिक इस मूवी के 3844 शोज चलाई गई थी.
Shaitaan Movie Cast
बात करें अगर इस मूवी के स्टार कास्ट की तो इस मूवी में अजय देवगन ने हीरो का रोल निभाया है तो वहीं दूसरी और मूवी में आर माधवन ने विलन का किरदार निभाया है वही इस मूवी में साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आई है इस मूवी को निर्देशन विकास बहन ने दिया है इस मूवी को 8 मार्च के दिन महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया था तथा इस मूवी के साथ और दो मूवी सामने आई है जो गामी और बीमा है यह दोनों मूवी भी काफी जोरों से चर्चा पर चल रही है
Shaitaan Box Office collection Day 2
अब अंतिम में बात करते हैं इस मूवी के दूसरे दिन के कमाई के बारे में. इस मूवी ने पहले दिन में 14.75 करोड रुपए कमाए थे, तो वहीं दूसरे दिन इस मूवी ने 18.25 करोड रुपए का कलेक्शन किया है. अब तक की टोटल कमाई 33 करोड रुपए हो चुकी है. फाइनल आंकड़ों के लिए आपको हल्का सा इंतजार करना होगा. उम्मीद किया जा रहा है कि इसके फाइनल आंकड़े बेहतर देखने को मिलेगा।