Sony Afeela Car: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियां तरह-तरह के प्रोडक्ट्स रिवील कर रही है. इस क्रम में Sony ने अपनी इलेक्ट्रिक कार दिखाई है. ये इलेक्ट्रिक कार Sony Honda Mobility का हिस्सा है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Afeela को रिइंट्रोड्यूस किया है.
खास बात ये है कि सोनी होंडा की ये कार स्टेज तक किसी ड्राइवर की मदद से नहीं बल्कि एक रिमोट कंट्रोल की मदद से पहुंची है. इस कार को सोनी PlayStation 5 के डुअल सेंसर कंट्रोलर का इस्तेमाल करके स्टेज पर लाया गया. हालांकि, आप रियल लाइफ में रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके अपनी कार को पार्क नहीं कर सकेंगे.
क्या आप रियल लाइफ में रिमोट से चला सकेंगे कार?
कंपनी ने इसे सिर्फ डेमो के लिए दिखाया है. ये तीसरा CES है, जिसमें कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को दिखाया है. कार के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में कंज्यूमर्स को यूनिक एंटरटेनमेंट और सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलेंगी. इस कार को होंडा और सोनी ने मिलकर तैयार किया है.
Afeela और आपके PS5 में सिर्फ कंट्रोलर ही कॉमन नहीं है, बल्कि कार में Epic Games के Unreal Engine 5.3 की झलक भी दिखेगी. कार के अल्ट्रा वाइड डैशबोर्ड पर 3D ग्राफिक्स और विजुअल के लिए इस गेम का यूज किया गया है. दरअसल, कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें गेम्स जैसे ग्राफिक्स देगी.
मिलेगा नया एक्सपीरियंस
ड्राइवर और पैसेंजर्स को इसमें डिटेल 3D मैप, वर्जुअल स्पेस और ऑगमेंटेड रियलिटी व्यू मिलेगा. इसके अलावा Afeela में पैसेंजर्स के मनोरंजन के लिए सोनी के तमाम टीवी, मूवी और गेमिंग का कैटलॉग मिलेगा.
इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें Qualcomm और Microsoft Azure कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और AI टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है. सोनी पॉलीफोनी डिजिटल पर काम कर रहा है, जिससे गेमिंग एक्सपर्टीज को कार के डेवलमेंट में जोड़ा जा सके.
हालांकि, ये मॉडल भी Afeela का प्रोटोटाइप है. आसान भाषा में समझाएं तो इस कार में आपको गेम्स की तरह एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके लिए कंपनी कार के मैप के ग्राफिक्स को पॉपुलर गेम्स जैसा डिजाइन करेगी. इसमें माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस इनेबल पर्सनल मोबिलिटी एजेंट मिलेगा.