टीवी का जाना माना शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” आज लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहा है और यह पिछले कई सालों से शो चल रहा है और इसे आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं शो को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आती रहती है और अक्सर शो के कलाकार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
मुनमुन दत्ता और टप्पू की सगाई
इस समय शो के स्टार कलाकार मुनमुन दत्ता यानी, बबीताजी भी शो का हिस्सा रह चुके टप्पू यानी राज अनादकत की सगाई को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस समय सोशल मीडिया पर ख़बरें आ रही है कि, बबीता जी और टप्पू यानी कि राज अनादकत की सगाई हो चुकी है और यह खबरें सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है।
राज अनादकट ने बताया असली सच
इन सभी खबरों को लेकर राज अनादकट ने भी फाइनली मुनमुन दत्ता संग अपनी सगाई की खबरों पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है, राज अनादकत ने सगाई की इन सभी खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने इसे झूठ बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, राज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि “हेलो में एक बात को स्पष्ट कर दूं कि जो भी खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वह सभी झूठी और भी बुनियाद है”
वायरल हुई थी यह खबर
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बुधवार को राज अनादकत और मुनमुन दत्ता की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी और बताया जा रहा है कि, इन दोनों ने एक दूसरे के साथ सगाई कर ली है। वही न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की इन दोनों की सगाई गुजरात के वडोदरा में हुई है। इस दौरान दोनों के माता-पिता के साथ उनके कुछ करीबी भी मौजूद रहे हैं, हालांकि अब दोनों ने ही इस बात का पूरी तरह से खंडन करते हुए इसका सच बताया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह सब सिर्फ एक अफवाह है।