ताइवान में आज बुधवार सुबह 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया जिससे ताइवान की राजधानी ताइपे में जोरदार झटके महसूस हुए। पूरे ताइवान में झटके महसूस हुए और साथ ही उत्तरी जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया।
ताइवान में भूकंप के कारण कई जगह बिजली गुल हो गई और इमारत रह गई जिसके कारण लोग अभी भी वहा फसे हुए हैं और रेस्क्यू फोर्स लगातार वहा मदद कर रही है और प्रशासन इसमें पहले ही सावधानी बरते हुए था क्योंकि ताइवान भूकंप प्रभावी देश हे जहा भूकंप आते रहते है।
भूकंप में गई 9 लोगो की जान
भूकंप के कारण इमारतों के डहने से 9 के करीब लोगो की मौत हो गई है और साथ ही अभी तक 250 से भी ज्यादा हादसे दर्ज हुए है। सरकार ने प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का वादा किया है और साथ ही ताइवान के राष्ट्रपति ने पूरा सैन्य जाब्ता तैनात किया और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इसी के साथ भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय (UN) से सहानुभूति और समर्थन के लिए संदेश आ रहे हैं। भूकंप ताइपे से 18km दूर 34.8km की गहराई पर इसका एपीसेंटर था।
भूकंप हर साल आता है लेकिन डेथ रेट पिछली सेंचुरी से 200% कम
इसे पहले भी 2016 में, ताइवान में 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप में 117 लोगों की मौत हो गई थी और साल 1999 में सितंबर में आए 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 2000 से भी ज्यादा लोगो की जान गई थी।
ताइवान के पूर्वी इलाके में मौजूद Hulian City भूकंप के एपीसेंटर के बेहद नजदीक है जिसके कारण वहां भारी नुकसान देखने को मिला।