Tax Saving Post Office Scheme: अगर देखा जाए तो post office के द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कीम चलाई जाती हैं. जिसमे निवेश करके आप मोटा पैसा बना सकते हैं. लेकिन आज की Post Office Scheme कुछ ख़ास होने वाली हैं. क्योंकि इस Post Office Scheme में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी निवेश किया हैं।
Post Office Scheme में लगभग हर कोई निवेश करत है. आम आदमी तो इसमें निवेश करते ही है क्योंकि आम आदमी की इनमे रूचि होती हैं. लेकिन पीएम मोदी ने भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश किया हैं. यह एक बड़ी बात है.
Contents
लेकिन आप चाहे तो इस स्कीम में आप भी निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम क्या है और आप इस स्कीम कैसे निवेश कर सकते है. इसके अलावा पीएम मोदी ने इस स्कीम में कितना निवेश किया है. यह सभी जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
क्या पीएम मोदी की फेवरिट पोस्ट ऑफिस स्कीम
आज हम जिस स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं. वह NSC (नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट) स्कीम हैं. यह पोस्ट ऑफिस की ही एक शानदार स्कीम हैं. यह स्कीम भारत के पीएम मोदी की फेवरिट स्कीम है क्योंकि पीएम ने खुद इस स्कीम में 8.4 रूपये का निवेश कर रखा हैं.
यह एक सेविंग स्कीम हैं और इस स्कीम के तहत आपको टैक्स में भी छुट मिलती हैं. इसके अलावा यह सुरक्षित और लोगो की पसंदीदा स्कीम मानी जाती हैं.
NSC में मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की सबसे बड़ी बात यह है की बैंक एफडी से ज्यादा इसमें आपको ब्याज मिलता हैं. अगर बात की जाए ब्याजदर के बारे में तो इसमें आपको वार्षिक 6.8 परसेंट का ब्याज मिलता हैं.
इसमें आप न्यूनतम 1000 रूपये की राशि से निवेश कर सकते हैं औरअधिकतम राशि की कोई सीमा तय नही की गई हैं. अधिकतम आप चाहे उतना NSC स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
NSC में आपको कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना होता हैं. जब आपकी अमाउंट मेच्युर हो जाती हैं. तब आप आपकी राशि उठा सकते हैं. इसके अलावा आप इसे आगे करना चाहते है. तो आग भी आगे कर सकते हैं.
NSC में कौन कर सकता है invetment
अगर आपकी आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप अपने बेटे या बेटी का इस स्कीम के खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में तीन व्यस्क का एक साथ जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं.
बच्चे के नाम सी भी NSC में खुलेगा खाता
जैसे की हमने पहले ही बताया की 18 वर्ष की आयु वाले लोग NSC का लाभ ले सकते हैं. लेकिन अगर आपका बच्चा 10 साल से भी कम उम्र का है और आप अपने बच्चे का नाम का NSC खाता खुलवाना चाहते है तो खुलवा सकते हैं. इस स्थिति में माता-पिता अपने नाम से खाता खुलवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते है.
इनकम टैक्स में मिलेगी छुट
इस स्कीम में आपको सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में भी छुट मिल जाती हैं. वर्ष में लगभग आपको 1.5 लाख के करीब टैक्स छुट मिल जाती हैं.
दुसरे व्यक्ति के नाम भी करवा सकते है ट्रांसफर
अगर आपने NSC स्कीम में अपने नाम से खाता खुलवा रखा हैं. तो आप इसे दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं. जैसे की मान लीजिए की आपने NSC में खाता खुलवा रखा हैं और अभी मेच्युर नही हुआ हैं. तो आप बीच में मेच्युर होने से पहले ही इसको किसी दुसरे के नाम ट्रांसफर करवा सकते हैं.
कैसे होगा NSC में निवेश
अगर आप NSC में निवेश करना चाहते है तो आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है. वहां से आपका आसानी से NSC खाता खुल जायेगा।