आज के समय में बॉलीवुड में कई गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनते हुए देखी जा सकती है और इन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। वहीं इसी कड़ी में अब निर्देशक विनय शर्मा जहांगीर द्वारा नेशनल यूनिवर्सिटी की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट का बदला हुआ चेहरा दिखाया जाएगा जो की, रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और यह देश के कई गंभीर मुद्दों पर किस तरह के अपने विचार रखता है, फिल्म का नाम JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ रखा गया है।
JNU फिल्म का टीज़र हुआ OUT
हाल ही में फिल्म JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के टीज़र को रिलीज किया गया है और इस सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी मिलते हुए देखी जा सकती है। इस लॉन्च किए गए टीजर में आप रवि किशन के साथ रश्मि देसाई सहित और भी कई कलाकारों का दमदार और धांसू अंदाज देख सकते हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कहानी के सारांश की झलक नजर आ रही थी, अब मूवी का टीजर आउट कर दिया गया है।
Contents
राजनीति के ऊपर आधारित फिल्म
JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म राजनीति के ऊपर आधारित फिल्म है, इसमें एक कॉलेज और उसकी यूनिवर्सिटी के कुछ परिदृश्य को दिखाया गया है, यहां पर दो अलग-अलग विचारधाराओं के छात्रों को दिखाया जा रहा है, यहा कोई लाल सलाम तो कोई जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आता है, इसमें इस नेशनल यूनिवर्सिटी में राजनीति और इससे जुड़े हुए कई मुद्दे इस फिल्म में दिखाएं गए।
रवि किशन का दमदार अभिनय
इस फिल्म में पापुलर एक्टर रवि किशन को काफी दमदार रोल के साथ दिखाया गया है जो, यूनिवर्सिटी में कई घटनाओं का जायजा लेने के लिए वहां नजर आते हैं। वह इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है।
फिल्म पर फैंस का रिएक्शन
विनय शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के टीजर पर फैंस का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ ने फिल्म की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे प्रोपेगेंडा के तोर पर बताया है। वहीं, कुछ फैंस ने फिल्म के नाम पर नाराजगी जाहिर की है और कई इसे विवादित भी बता रहे है ।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म को सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज किया जाने वाला है।