WPL season 2024 का 16वां मुकाबला Gujarat Giants और Mumbai Indians के बीच Arun Jaitley Stadium में शनिवार को खेला गया। गुजरात नें टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 190 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai की शुरुआत काफी अच्छी रही और दोनों की सलामी बल्लेवाजों नें पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। Harmanpreet Kaur की ताबडतोड़ पारी के चलते Mumbai Indians नें आखिरी ओवर में जीत हासिल की।
WPL Updates: Harmanpreet Kaur नें बनाये शानदार 95 रन
Mumbai Indians की कप्तान Harmanpreet Kaur नें महज 48 गेंदों में 95 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। Yastika Bhatia नें भी 36 गेंदों में 49 रन बनाये वहीं Amelia Kerr 12 रनों पर नाबाद रहीं। इससे पहले गुजरात की ओर से Beth Mooney नें शानदार 66 रनों की पारी खेली थी तो वहीं Dayalan Hemalatha नें 40 गेंदों में 74 रन बनाये थे।
Saika Ishaque नें झटके 2 विकेट
Mumbai Indians की ओर से Saika Ishaque नें 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए तो वहीं टीम के बाकी गेंदवाजों को 1-1 विकेट हाथ लगी। Gujarat Giants की ओर से Ashleigh Gardner नें 3.5 ओवर में 22 रन खर्चे और 1 विकेट हासिल की तो वहीं Tanuja Kanwar और Shabnam को भी 1-1 विकेट हाथ लगी।
Mumbai Indians पहुँची पहले स्थान पर
इस जीत के साथ मुंबई अब WPL Points Table में पहले स्थान पर आ गयी है। टीम नें 7 मैचों में 5 जीत हासिल की है वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है। Gujarat Giants 6 मैचों में 1 जीत के साथ Table में सबसे निचले पायदान पर बरकरार है।
The defending champions are the first team to qualify for the #TATAWPL 2024 Playoffs 🤩#GGvMI | @mipaltan pic.twitter.com/6traS0oL45
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024