सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म योद्धा पिछले हफ्ते सिनेमाघर में आ चुकी है और लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद भी आई थी, फिल्म ने पहले हफ्ते काफी अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद सिनेमाघर में अजय देवगन की “शैतान” फिल्म लगने के बाद यह शैतान फिल्म को टक्कर देने में ज्यादा सफल नहीं हो पायी और इसका ग्राफ भी निचे जाते हुए नाजर आया है।
क्या ‘शैतान‘ हुई फ्लॉप
पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी यह फिल्म ऑडियंस को इस समय ज्यादा पसंद नहीं आई और सिर्फ मिलता-जुलता रेस्पॉन्सिव ही लोगो का इसमे देखने को मिला है, लोगों ने सिद्धार्थ को योद्धा के रूप में फिर से पसंद किया है, वही फिल्म ने पहले दिन चार करोड़ की कमाई की लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है, लेकिन अब फिल्म की कमाई एक बार फिर से बिछड़ते हुए नजर आ रही है।
‘योद्धा‘ फिल्म की कमाई
इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘योद्धा’ की कमाई का ग्राफ देखा जाए तो नीचे गिरते हुए नजर आ रहा है, जहां पहले सप्ताह इसने 4 करोड रुपए की कमाये थे, वहीं दूसरे सप्ताह थोड़ी बढ़कर 5.75 करोड रुपए की कमाई हुई है। इस तरह से तीसरे सप्ताह 7 करोड रुपए के आंकड़े को उसने छुआ है, लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई कम होती चली गई है। बुधवार को भी इसने 2 करोड़ का बिजनेस ही किया था। हालांकि, गुरुवार को कमाई फिर से गिरी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘योद्धा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही इसका सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं, लेकिन इसने कुल मिलाकर ज्यादा कमाई नही की है, दूसरी ओर, ‘शैतान’ ने दूसरे गुरुवार को 2 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।
‘योद्धा‘ लाइफटाइम कलेक्शन
‘योद्धा’ फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात की जाए तो, ‘योद्धा’ फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 25.20 करोड़ तक ही सीमित रहा है और इसके आगे अजय देवगन की शैतान फिल्म काफी अच्छी कमाई करते हुए नजर आ रही है, बताया जा रहा है कि, ‘शैतान” फिल्म आने वाले समय में योद्धा के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।