तो जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है 25 जनवरी को रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी रिलीज हुई थी फाइटर. जैसे ही यह मूवी रिलीज हुई सिनेमाघर में काफी ताबड़तोड़ तरीके से कमाई कर रही है इस मूवी ने काफी अच्छे तरीके से कमाई करते हुए अपना स्टार्टिंग दिनों में कारोबार किया.
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इस मूवी को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और आज हम सभी बात करेंगे इस मूवी के 5 दिन के कलेक्शन के बारे में. इस मूवी ने 5 दिनों में कितने का कलेक्शन किया. और आज छठे दिन यह मूवी कितने का कलेक्शन पर कर लेगी इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें
फाइटर मूवी का टोटल बजट कितना था?
दोस्तों बात करें इस मूवी के कास्ट के बारे में तो इस मूवी में अनिल कपूर दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है इस मूवी का टोटल बजट 250 करोड़ था और जब यह मूवी रिलीज हुई थी तो सिर्फ भारत में 4200 से ज्यादा स्क्रीन्स में प्ले किया गया था.
दोस्तों सबसे पहले हम से भी बात करेंगे इस मूवी के पांचवें दिन के बारे में जो कि मंडे था मतलब कि कल के दिन इस मूवी ने कितने की कमाई की थी दोस्तों संडे के मुकाबले मंडे के दिन इस मूवी में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला इसीलिए यहां पर यह समस्या बन चुका है कि अगर इसी तरह से यह मूवी चलेगा तो मूवी में ज्यादा कलेक्शन देखने को नहीं मिलेगा.
दोस्तों तो चलिए अब हम सभी जानते हैं इस मूवी का पांचवे दिन का टोटल कमाई कितना हुआ. तो हम सभी स्टार्टिंग से इस मूवी की कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं इस मूवी ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन 41 करोड़ की तथा तीसरे दिन 27 करोड़ की तथा चौथे दिन फिर से 27 करोड़ की कमाई की थी जिसे टोटल किया जाए तो इस मूवी ने कुल चार दिनों में लगभग 120 करोड रुपए की कमाई की थी तो वहीं अगर हम सभी बात करें टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस मूवी ने टोटल चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था
फाइटर मूवी ने 5 दिनों में कितना कमाया?
अगर हम सभी नजर डालें आज पांचवे दिन के कमाई में तो इस मूवी ने सिर्फ और सिर्फ 8 करोड़ का ही आंकड़ा पर किया है मतलब की दोस्तों यहां पर यह मूवी में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला अगर हम से भी बात करें टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो इस मूवी ने टोटल 218 करोड़ के लगभग कलेक्शन पार कर लिया है
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 24 करोड़ |
दूसरा दिन | 41 करोड़ |
तीसरा दिन | 27 करोड़ |
चौथा दिन | 27 करोड़ |
पांचवा दिन | 8 करोड़ |
कुल कमाई | 225 करोड़ |