वर्तमान समय में बाजार में उन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जो की काफी सस्ती भी हो और काफी सुरक्षित भी हो। ऐसे में ADAS कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आज हम आपको ADAS की तकनीक के साथ कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, भारत में मौजूद है और यह सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर देखी जाती है।
जान ले क्या है? ADAS तकनीक
जानकारी के लिए बता दे की, ADAS का फुल फॉर्म एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम होता है। जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपोनेंट्स का एक कॉम्बिनेशन मिलता है। यह इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंस सेफ्टी सिस्टम है, जिसे ड्राइवरों की मदद करने और रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी एनवायरनमेंट को समझने और ड्राइवर को जरूरी इनपुट देने के लिए गाडी के चारों ओर स्ट्रैटेजिक तरीके से लगाए गए सेंसर का उपयोग करती है।
भारत की टॉप 3 सस्ती ADAS कार
Honda Elevate : Honda की Elevate भी इसी लिस्ट में शामिल है, इसमें आपको सेंसिंग ADAS सेफ्टी तकनीक के साथ आती है, यह सुरक्षा फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है। यह विशेष रूप से टॉप-एंड ZX मॉडल में पेश की जाती है। Honda Elevate की कीमत 14.90 लाख रुपये है। एलिवेट कई फीचर्स से लैस है, इसमे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे खास फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे।
Kia Seltos : Kia Seltos भी ADAS फीचर्स के साथ 4 वेरिएंट के साथ आती है, इसकी शुरुआत प्राइस 12.40 लाख रुपये से शुरू होती है, और टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में यह सुरक्षा फ़ंक्शन शामिल है। इसमें ADAS सुविधाओं में फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट लेन कीप असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट, जेसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Hyundai Venue : हुंडई की गाड़ियों को वेसे भी सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से काफी बेहतर समझा जाता है, ऐसे में हाल ही में Hyundai Venue में भी स्मार्ट सेंस ADAS लेवल 1 सुरक्षा तकनीक मिलते हुए नाजर आ रही है। इस वेरियंट की शुरूआती कीमतें 12.35 लाख रुपये है। ये SUV लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट और लेन फॉलो असिस् फीचर्स के साथ आती है, यह भी भारत में सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी कार है.