Best Beautiful Place in Himachal: दोस्तों यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो हिमाचल प्रदेश की कुछ लोकप्रिय और बेहद पसंद की जाने वाली जगह के बारे में आपको बताते हैं। जो कन्नूर घाटी हिमाचल की सबसे सुंदर घाटियों में से एक घाटी माना जाता है। इस जगह में आने के बाद आपको बिल्कुल स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे।
किन्नौर घाटी हिमाचल की पहाड़ियों की सबसे सुंदर घटी है इसकी सुंदरता संस्कृत और आध्यात्मिक माहौल आपका मन मोह लेगा। किन्नर एक सुंदर घाटियों में से एक है जहां पर फलों से लदे पेड़ पहाड़ बर्फ से ढके चोटियों का नजारा देख सकते हैं अनंत अंबानी राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के बाद पंजाबी पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ भी हिमाचल के किन्नर में छुट्टियां बिताने गए हुए थे. दिलीप ने सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी तस्वीर भी अपलोड की थी जिसमें वह कन्नौर की वातावरण का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे.
और आप लोग भी जाना चाहते हो तो जा सकते हैं तो आईए जानते हैं जाने से वहां की चीजों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि वहां पर कौन-कौन सी जगह घूमने जा सकते हैं.
कन्नौर में ठहरने के लिए आपको काफी सारी सुविधाएं मिल जाएंगे जहां पर आप होम स्टे गेस्ट, हाउस लग्जरी होटल में अपनी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. लेकिन आपको एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण बात ध्यान रखनी पड़ेगी की गैर हिमालयी लोगों वहां जाने के लिए इनर लाइन का परमिट लेनी पड़ती है.
कन्नौर में जाना अपने आप में एक एडवेंचरस फिलिंग्स है यहां पहाड़ियों के बीच बसी घाटी नदियां झरने छोटे-छोटे साफ- सुथरे गांव आपका मनमोहन के लिए काफी है. कन्नौर घाटी में सतलज नदी के किनारे बैठना किसी स्वर्ग वाली फीलिंग से कम नहीं है.
घुमने के जगह
कन्नौर में काफी छोटे-छोटे गांव है जो एक दूसरे से अलग है और कन्नूर में आप कामरू फोर्ट जा सकते हैं जहां कई सारे बौद्ध मठ भी पाए जाते हैं. जो लोग ट्रैकिंग के शौकीन हैं उनके लिए इग्नोर काफी अच्छी जगह है यहां पर आप विजिट करके रुपिंदर में ट्रैक कर सकते हैं जो बेहद ही खूबसूरत आनंद देता है और यहां के बगानों में आप टहलकर प्रकृति की सुंदरता का काफी हद तक आनंद उठा सकते हैं.
खान-पान के जगह
कनौर में आप स्थानीय खानपान का आनंद उठा सकते हैं यहां के खान-पान पर तिब्बत का प्रभाव दिखता है दिखता है. यहां पर आप स्टीम किए हुए बन( सिड्डू) नूडल्स सूप, मेमने की करी (छा गोस्त) का आनंद उठा सकते हैं. सेब, प्लम खुबानी जैसे फलों को पेड़ से तोड़कर खाना न भूले क्योंकि यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है।