साउथ की फिल्में जितनी मजेदार होती है उनके टाइटल भी उतना ही मजेदार होते हैं. ऐसे ही इशारा एक नई फिल्में के टाइटल रिलीज के साथ सामने आया है. यही नहीं इस मजेदार टाइटल वाली फिल्म का हीरो कोई और नहीं बल्कि साउथ का सुपरस्टार है।
AK : साउथ की फिल्में जितनी मजेदार होती है उनके टाइटल भी काफी मजेदार होते हैं. ऐसा ही इशारा एक नई फिल्म के टाइटल रिलीज के साथ सामने आया है. यही नहीं इस मजेदार टाइटल वाली फिल्म का हीरो कोई और नहीं बल्कि साउथ का सुपरस्टार AK है. जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार उर्फ AK की उनकी अगली फिल्म गुड बैड अगली का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म को अधिक रविचंद्रन डायरेक्ट करेंगे और यह फिल्म 2025 के पोंगल पर रिलीज होगा. यही नहीं इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होने वाली है. इस तरह अजीत कुमार के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, अजीत कुमार AK नाम से प्रसिद्ध भी माने जाते हैं।
मैत्री मूवी के मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी कहते हैं. की अजीत कुमार सर के साथ काम करना सम्मान की बात है निर्देशक रविचंद्रन की पर पटकथा शुरू से ही काफी शानदार और दिलचस्प रहे हैं. हम फैंस और फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजन सिनेमाई अनुभव देने के लिए काफी उत्साहित है।
‘गुड बैड अगली’ के डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन कहते हैं हर किसी के जीवन और कैरियर में कई अहम मौके होते हैं. और यह मौका मेरे लिए भी काफी खास है मेरे मैटिनी आइडल AK सर के साथ काम करना एक लंबे समय से सपना रहा है. और मैं उनके साथ काम करने की वजह से काफी इमोशनल और उत्साहित हूं. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद का है. इस तरह अजीत कुमार की नई फिल्म का ऐलान ही उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात है, फिर फिल्में एक्शन थ्रिलर हो तो कहने ही क्या है।