मार्च का आखिरी सप्ताह आपके लिए काफी मजेदार साबित होने वाला है, क्योंकि फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीनों को मार्च के महीने में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है। हम आपको बताएंगे कि मार्च के लास्ट वीक में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इसमें एक से बढ़कर एक फ़िल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाले हैं. जिसमे से कुछ खास इस प्रकार है,,
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
सबसे पहले कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नाम सामने आता है. इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू किया जाएगा जो की 30 मार्च से देखने को मिलेगा, यह शो एक बार फिर से पूरी पलटन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है. एक बार फिर इस शो में आपको कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर की मजेदार जोड़ी देखने को मिल रही है.
पटना शुक्ला
वही रवीना टंडन की आने वाली फिल्म पटना शुक्ला इस समय लोगो के बिच चर्चा में बनी हुई है और यह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की तैयारी में है, यह फिल्म रवि किशन की “मामला लीगल है” की तरह होने वाली है, जिसमे दर्शकों को इस फिल्म में कोर्ट रूम का ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल यह फिल्में रोल नंबर से जुड़े शिक्षा घोटाले पर आधारित है, इसे OTT प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार (Hotstar) पर इसी महीने 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा
इंस्पेक्टर ऋषि
यदि आप हॉरर और क्राइम वेब सीरीज देखने के शौकीनों है तो इसके लिए बता दे की, ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ (Inspector Rishi) 29 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है, यह एक हॉरर और क्राइम वेब सीरिज है। इस सीरीज में नवीन चंद्रा मेन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सीरीज को तमिल, तेलुगु, हिंदी और दो अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
‘आश्रम 4‘
‘आश्रम 4’ को लेकर भी इस समय बड़ा अपडेट सामने आया है। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ‘आश्रम 4’ कब देख सकते हैं।। ‘आश्रम’ के 3 सफल सीजन के बाद इसका सीजन 4 भी आने वाला है। जिसकी तेयारी हरु हो चुकी है. ‘आश्रम’ वेब सीरीज एमएक्स प्लेकर (MX Player) पर मौजूद है और इसमें बॉबी देओल ने एक स्वयंभू गॉडमैन का रोल निभाया है, जो काफी दुराचारी प्रव्रत्ति का है। अब फैंस ‘आश्रम 4’ भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, यह वेब सीरीज इस साल दिसंबर तक MX Player पर आ जाएगी।