Aadhar Card भारत में बेहद अहम दस्तावाजों में से एक है. भारत में लगभग हर काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. किसी जाॅब के लिए अप्लाई करना हो. या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कभी कभार आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है.
उसके बाद उसे बदलवाया जा सकता है. Aadhar Card में कई जानकारियां ऐसी है जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर कई बार बदलवा सकते हैं. वही लेकिन कुछ जानकारियां ऐसी भी हैं जिन्हें आप सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर.
इन चीजों में एक ही बार हो सकता है बदलाव
Aadhar card में कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप बार-बार नहीं बदलवा सकते. तो ऐसे में आपको इन चीजों की जानकारी देते वक्त ध्यान रखना चाहिए. आधार कार्ड में दी गई जन्मतिथि को आप सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं. तो ऐसे में अगर आपकी जन्मतिथि गलत हो गई है. तो आप ध्यान रखें कि आप जब दोबारा से चेंज करवाए तो बिल्कुल सही करवा लें. क्योंकि आपको दूसरा मौका नहीं मिलेगा जन्मतिथि बदलवाने का. इसी तरह जेंडर UIDAI द्वारा तय किए गए निर्देशों में एक बार ही बदलाव संभव है. यानी आधार कार्ड में आप जन्मतिथि और जेंडर सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं.
एड्रेस को कई बार बदला जा सकता है
Aadhar card में जहां जन्मतिथि और जेंडर को सिर्फ एक बार बदला जा सकता है. तो वहीं नाम को बदलने के लिए दो मौके दिए जाते हैं. यानी अगर आपका नाम कुछ और था, फिर आपने चेंज करवाया तो आप यह सिर्फ दो बार चेंज करवा सकते हैं. वहीं अगर आधार कार्ड में एड्रेस एक मात्र ऐसी चीज है. जिसे आप जितनी बार भी चाहें उतनी बार चेंज करवा सकते हैं.