इस समय यदि आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो, आपको बता दे की 31 मार्च आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है, क्योंकि आज इलेक्ट्रिक गाड़ियां आपको सस्ते दामों में मिल सकती है, क्योंकि 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें बढ़ जाएगी.
इलेक्ट्रिक गाड़ी की सब्सिडी होगी खत्म
दरअसल फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी आज खत्म हो जायेगी. ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा सरकार उन गाड़ियों पर ही सब्सिडी प्रदान करने वाली है इसके बाद से तू स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों की गाड़ियां और अधिक महंगी हो जाएगी, ऐसे में इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है. अभी इलेक्ट्रिक कर पर 3.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी देते हुए नजर आ रही है.
कल से लागू होगी नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम
जानकारी के लिए बता दे की, हालांकि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कल से लागू हो जाएगी, जो 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। इस स्कीम के तहत EV कंपनियों को 3,72,215 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 500 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर (ई-रिक्शा/ई-कार्ट) और बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 कैटेगिरी) शामिल किये गये हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स को शामिल किए जाने की जानकारी इस समय नही दी गयी है।
महंगी होगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
नई स्कीम के अनुसार 1.50 लाख तक की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सब्सिडी घटाकर 5,000 रुपए प्रति kWh कर दी गयी है, ऐसे में FAME नियमों के तहत पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 15,000 रुपए प्रति kWh के हिसाब से सब्सिडी दी जाती थी। 1 जून 2023 से इसे घटाकर 10,000 रुपए प्रति kWh कर दिया गया। एक्स-फैक्ट्री मूल्य की अधिकतम सब्सिडी कैप को भी 40% से घटाकर 15% कर दिया गया था, जो नई स्कीम में भी जारी रहेगा।
एक्सपर के अनुसार अब कंपनियों को सब्सिडी भी कम मिलेगी, ऐसे में EV कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा सकती हैं। हालांकि, अभी किसी ने भी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है।