top 5 Best Bike’s: इस समय भारत में सबसे ज्यादा आपको 100cc और 125cc की बाइक ज्यादा देखने को मिलती है और उनकी बिक्री भी काफी ज्यादा देखी जाती है, लेकिन 150cc सेगमेंट भी आज के समय में युवाओं को काफी पसंद आती है और इनकी बिक्री भी काफी अधिक है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही 150cc सेगमेंट की पॉपुलर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं और यह काफी स्टाइलिश भी है.
Bajaj Pulsar 150
इस लिस्ट में सबसे पहले Bajaj Pulsar 150 का नाम सामने आता है, Bajaj Pulsar आज के समय में एक जानी पहचानी बाइक है, जसकी एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख ₹ है और इस मोटरसाइकिल में आपको 13.5bhp की पावर का इंजन मिलता है.
Contents
Bajaj Pulsar N150
इसी लिस्ट में बजाज पल्सर की Bajaj Pulsar N150 150 भी शामिल है, जिसकी कीमत 118000 तक जाती है. वहीं इसके अंदर आपको 159.68cc का इंजन मिलता है. यह बाइक 14.8bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
Yamaha FZ FI
Yamaha कंपनी की टॉप सेलिंग बाईक्स में से एक Yamaha FZ FI बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, जिसकी कीमत लगभग 1,16,000 रूपय तक जाती है और इसमें आपको 150cc का इंजन मिलता है जो की, 12.2bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
Yamaha FZ x
Yamaha FZ की एक और बाइक Yamaha FZ x भी युवाओं के बिच आज काफी लोकप्रीय है और इसे काफी पसंद भी करते है। यामाहा की पॉपुलर 150cc बाइक एफजेड एक्स (Yamaha FZ X) की एक्स शोरूम प्राइस 1,37,089 रुपये है। इस मोटरसाइकल में 149 cc का इंजन लगा है, जो कि 12.2bhp की पावर प्रदान करता है।
Bajaj Pulsar P150
बजाज पल्सर सीरीज की पॉपुलर बाइक Bajaj Pulsar P150 भी 150 सेगमेंट में काफी पसंदीदा बाइक में से एक मानी जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,17,202 रुपये है। इसके साथ ही बाइक में 149.68 cc का इंजन मिलता है और यह 14.29bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में भी मदद करेगा।