जापानी महान निर्माता कंपनी Toyota बहुत जल्द अपनी एक और नई SUV भारत में लॉन्च करने की तैयारी करें चुकी है, हाल ही में इस suv को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसका लुक और उसके फीचर्स काफी शानदार बताये जा रहे हैं,,,
Toyota RAV4
जानकारी के लिए बता दे की, Toyota RAV4 के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. कंपनी इसे माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में एक बार फिर से लांच करने वाली है. इस suv को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह लोगों को भी काफी पसंद आ रही है.
Contents
Toyota RAV4 specifications
Engine – | -1.8-litre |
power | 123 hp; 125 PS |
Price | 40 Lakh |
Model | SUV |
Launch Date | OCT 2024 |
इंटरनेशनल मार्केट में हुई लॉन्च
आज के समय में टोयोटा ने अपना दबदबा suv सेगमेंट में बनाए रखा है. कंपनी ने अब तक फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हाई राइडर जैसी बड़ी गाड़ियों को भी मार्केट में पेश किया है. इन दोनों suv के बाद कंपनी Toyota RAV4 को पेश करने वाली है. Toyota RAV4 गाड़ी को पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और यह अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है।
Toyota RAV4 डिजाईन
Toyota RAV4 नहीं गाड़ी के डिजाइन की बात की जाए तो अभी तक मीडिया न्यूज़ और इंटरनेट पर लीक हुई इमेज के अनुसार इस अपकमिंग suv में एक एग्रेसिव डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है. जिसमें नए और स्टाइलिश हेडलाइट के सेटअप को दिया जा रहा है, वही इसका स्लीक LED डे रनिंग लाइट्स के साथ आता है. वही फ्रंट फेसिया की बात करें तो इसके फ्रंट में एक बड़े साइड की ब्लैक ग्रिल, एक क्लैम शेल बोनट और पीछे की तरफ जीआर स्पोर्ट बैजिंग, दी गयी है. साथ एग्रेसिव डिजाइन वाले 19 इंच के अलॉय व्हील को भी इसमे जोड़ा गया है.
Toyota RAV4 इंजन पॉवर
Toyota RAV4 को 2.5-लीटर चार-सिलेंडर और आठ-स्पीड ऑटोमैटिक इंजन के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं इसके अंदर और भी कई सारे ऑप्शन उपलब्ध कराए जा सकते हैं इसके बारे में अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है
Toyota RAV4 लॉन्च डेट और कीमत
Toyota RAV4 को लेकर बताया जा रहा है कि इसे भारत में अक्टूबर 2024 तक लांच किया जा सकता है, वही इसकी कीमत 40 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.